Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बिजनेसमैन बेटे का शव नहर से मिला है. पिछले चार दिनों से वो गुमशुदा थे. परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस सही से काम करती तो बच्चे की जान बच सकती थी. पुलिस की 10 टीमें बच्चे को ढूंढने में लगी थी लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. अपहरण की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. ये घटना ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 एरिया का है. इस घटना पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस का बयान सामने आया है.
दरअसल, कृष्ण कुमार नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले है और एक रेस्टोरेंट चलाते हैं. कहा जा रहा है कि इस हफ्ते के 1 मई को कृष्ण कुमार का बेटा जो 15 साल का था रेस्टोरेंट के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान एक अचानक आकर रूकी और बेटे कुणाल को उठाकर ले गई. परिवार की ओर से अपहरण की कंप्लेन बीटा 2 थाना में की गई. पुलिस ने के केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई. पुलिस को जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ. इसमें कुछ लोगों द्वारा कुणाल के अपहरण की पूरी घटना दिखाई दे रही थी.
सीसीटीवी बरामद
पुलिस को शुरू में लग रहा था कि कुणाल अपनी मर्जी से उन लोगों के साथ गया है लेकिन जांच में कुछ अलग ही बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए 10 टीमों का गठन कर दिया. इस बाद पुलिस जांच में जुट गई लेकिन उन्हें कुणाल का कुछ नहीं पता चला. कहा जा रहा है कि बच्चे की किडनैपिंग की घटना को जिस वाहन से अंजाम दिया गया था उस गाड़ी का नंबर एक बाइक का निकला. परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से सही से एक्शन नहीं लिया गया जिसकी वजह से कुणाल की लाश बुलंदशहर में एक नहर से बरामद हुई.
गौतमबुद्ध नगर पुलिस का बयान
इस वारदात पर गौतमबुद्ध नगर के जेसीपी शिवहरी मीणा का कहना है कि एक लड़के के गुमशुदा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. बच्चे की खोजने के लिए सर्विलांस की जा रही थी. आज बच्चे का शव बुलंदशहर नहर से बरामद हुआ है. जिन लोगों पर शक था उनसे पुछताछ के लिए बुलाया गया था. मामले की जांच की जा रही है.
Source : News Nation Bureau