Advertisment

सटोरिए संजीव चावला को लेकर आधी रात लंदन से भारत के लिए उड़ेगी दिल्ली पुलिस

करीब 19 साल बाद वह दिन आ पहुंचा है, जब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार-गुरुवार की रात ग्लोबल क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला को लेकर भारत के लिए उड़ान भरेगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
सटोरिए संजीव चावला को लेकर आधी रात लंदन से भारत के लिए उड़ेगी दिल्ली पुलिस

खुलेंगे सट्टा किंग से बड़े-बड़े राज( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

जेंटलमैन गेम यानी अब बदनाम हो चुके क्रिकेट सट्टेबाजी में शामिल धुरंधरों के चेहरे बेनकाब होने की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं. करीब 19 साल बाद वह दिन आ पहुंचा है, जब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार-गुरुवार की रात ग्लोबल क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला को लेकर भारत के लिए उड़ान भरेगी. गुरुवार पूर्वाह्न् में करीब 12 बजे संजीव चावला के भारत (नई दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा) पहुंचने में अब कोई अड़चन बाकी नहीं बची है.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एक आला-अफसर ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत में इसकी पुष्टि की है. इसी अफसर के मुताबिक, 'एक महीने के भीतर संजीव चावला को प्रत्यार्पित कराके भारत लाने के प्रयासों के तहत दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की टीमें कई बार लंदन गईं. हर बार कोई न कोई नई कानूनी प्रक्रिया आड़े आ जा रही थी. अंतत: भारत सरकार और दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की मेहनत और सब्र रंग लाई. संजीव चावला को फाइनली दबोच कर लाने के लिए बीते रविवार को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के डीसीपी (उपायुक्त) डॉ.जी. राम गोपाल नायक की टीम ने भारत से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. उसके बाद दो-तीन दिन तक लंदन में कागजी और कानूनी खानापूर्ति चलती रही. बुधवार को ब्रिटेन सरकार ने संजीव चावला को लेने के लिए हरी झंडी दिखा दी.'

दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक, 'डीसीपी अपराध शाखा डॉ. जी. रामगोपाल नायक के साथ दो इंस्पेक्टर भी गए हैं. दिल्ली पुलिस अपराधा शाखा के तीनों पुलिस अधिकारियों की टीम के हवाले बुधवार और गुरुवार की रात संजीव चावला को लंदन पुलिस (स्कॉटलैंड यार्ड) कर देगी.' दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एक बड़े अधिकारी ने खबर की पुष्टि में आईएएनएस को यहां तक बता दिया कि संजीव चावला को एयर इंडिया की किस फ्लाइट नंबर से भारत (दिल्ली) लाया जा रहा है. फ्लाइट्स की डिटेल (लैंडिंग टाइम और फ्लाइट नंबर) आईएएनएस सुरक्षा कारणों से यहां नहीं दे रहा है.

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक विश्वस्त उच्च पदस्थ सूत्र के मुताबिक, 'हां यह तय है कि स्कॉलैंड यार्ड द्वारा भारत का मोस्ट वांटेड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज भारतीय समयानुसार बुधवार-गुरुवार रात तड़के करीब ढाई बजे और लंदन के अनुमानित समयानुसार रात करीब साढ़े नौ बजे सौंप दिया जाएगा. दोनों देशों की पुलिस द्वारा संजीव चावला के लेन-देन की कानूनी हस्तांतरण (प्रत्यर्पण) प्रक्रिया का यह अंतिम चरण हीथ्रो हवाईअड्डा (लंदन) पर अंजाम तक पहुंचेगा.' जब प्रत्यर्पण में कोई संदेह नहीं बचा है तो फिर संजीव चावला को स्कॉटलैंड पुलिस ने बुधवार को ही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की टीम के हवाले क्यों नहीं कर दिया?

दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एक उच्चपदस्थ सूत्र ने कहा, 'सब कुछ स्कॉटलैंड पुलिस के हिसाब से हो रहा है. संभव है कि यह सब स्कॉटलैंड यार्ड ने सुरक्षा के लिहाज से किया हो. अगर दिल्ली पुलिस को संजीव चावला फ्लाइट के टाइम से पहले मिल भी गया होता, तो फिर हम (दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की टीम) उसे वहां (लंदन में) सुरक्षित कैसे और कहां रखने का इंतजाम करते. इसलिए स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा सीधे-सीधे देर रात हीथ्रो हवाईअड्डे पर संजीव चावला को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम के हवाले किया जाना ठीक रहेगा.'

गुरुवार को दिल्ली पहुंचने पर अपराध शाखा सबसे पहले संजीव चावला को कहां ले जाएगी? आईएएनएस के इस सवाल के जबाब में दिल्ली में मौजूद अपराध शाखा के एक आला-अफसर ने कहा, 'संजीव चावला कोई आम कैदी नहीं है. उसे एक विशेष संधि के तहत 19 साल बाद हम (भारत सरकार और दिल्ली पुलिस) प्रत्यर्पण कराके यहां ला पा रहे हैं.। सबसे पहले उसका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा. फिर नियमानुसार उसे अदालत के सामने पेश कर उसकी पुलिस कस्टडी मांगी जाएगी.'

Source : IANS

Team India Indian Cricket team delhi-police Bookie Sanjeev chawla
Advertisment
Advertisment