Advertisment

बुराड़ी कांड: पुलिस सूत्रों का दावा- अपराधिक साज़िश नहीं आत्महत्या का मामला, पाइप-डायरी से भी मिले सुराग

पुलिस के मुताबिक परिवार ने पूरी तैयारी के साथ आत्महत्या की और शायद वे अंधविश्वास, तंत्र-मंत्र जैसी चीजों पर बहुत यकीन करते थे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बुराड़ी कांड: पुलिस सूत्रों का दावा- अपराधिक साज़िश नहीं आत्महत्या का मामला, पाइप-डायरी से भी मिले सुराग
Advertisment

बुराड़ी में 11 लोगों की रहस्यमयी मौत को लेकर पुलिस सूत्रों ने नया खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक 11 लोगों की मौत पूरी तरह से आत्महत्या का मामला दिख रहा है और इस घटना में किसी तरह के आपराधिक साज़िश की संभावना नहीं दिख रही है।

बताया यह भी जा रहा है कि भाटिया परिवार किसी बाबा के संपर्क में था।

पुलिस के मुताबिक परिवार ने पूरी तैयारी के साथ आत्महत्या की और शायद वे अंधविश्वास, तंत्र-मंत्र जैसी चीजों पर बहुत यकीन करते थे।

पाइप का एंगल अंधविश्वास की तरफ कर रहा इशारा

इसके साथ ही भाटिया परिवार के घर में लगे 11 'पाइपों' का एंगल भी लोगों के मन में कई सारे सवाल खड़े कर रहा है। गौरतलब है कि भाटिया परिवार के घर के बाहरी दीवार पर एक छोटे दायरे में 11 पाइप आसपास लगेपाए गए हैं। इन पाइपों में से 7 पाइप सीधे और 4 मुड़े हैं।

वहीं मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन पाइपों का अंधविश्वास से भी कोई संबंध हो सकता है।

डायरी में मौत के राज़

मृतकों के घर से जो डायरी मिली है उसके एक पन्ने पर लिखा है, 'पट्टियां अच्छे से बांधनी है। शून्य के अलावा कुछ नहीं दिखना चाहिए। सात दिन बाद पूजा लगातार करनी है। थोड़ी लगन और श्रद्धा से। कोई घर में आ जाए तो अगले दिन। गुरुवार या रविवार को चुनिए।'

इस तरह की बाते भी इशारा करती है कि परिवार किसी तंत्र-मंत्र के चक्कर में था।

और पढ़ें- बुराड़ी कांड: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक फंदे से लटक कर हुई मौत, 5 शवों की रिपोर्ट कल

Source : News Nation Bureau

Burari Death Burari Delhi burari murder case burari news sant nagar burari delhi burari case burari suicide burari video burari 11 dead burari family burari kand 11 dead in burari strangulated mystical meaning delhi murders case 2018 salvat
Advertisment
Advertisment
Advertisment