बिहार में हुई हिंसा की आंच मुंबई तक पहुंच गई. नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हुए दंगे के दौरान शोरूम लूट जाने पर मुंबई में बीजेपी के नेता और कारोबारी ने अपना दर्द बयां किया है. कारोबारी से बीजेपी के नेता बने हैदर आजम ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा जाहिर की है. बिहारशरीफ के मेन मार्केट में डिजिटल दुनिया नाम का एक इलेक्ट्रॉनिक सामान का शोरूम था. उपद्रव वाले दिन उपद्रवियों ने करीब 3 करोड़ रुपये का सामान लूट लिया था. लूट की वारदात का खुलासा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुआ. दुकान का मालिक और बीजेपी के नेता हैदर आजम ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर दुख जताया है.
हैदर आजम ने ट्विटर पर लिखा, बिहारशरीफ जिला नालंदा बिहार के मेरे डिजिटल दुनिया मॉल पर अज्ञात लोगों ने हमला कर के सारा माल लूट लिया. मुंबई में रहने के बावजूद बिहार के लोगों को मैंने रोजगार देने के लिए वहां पर कारोबार शुरू किया. इस प्रकार के हादसे को देखकर कौन आएगा बिहार में काम करने! हैदर ने यह मैटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी बिहार स्टेट और बीजेपी 4 इंडिया को टैग किया.
यह भी पढ़ें: तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 180 दिन बाद सामने आया सबसे बड़ा आंकड़ा
राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त हैं हैदर
बता दें कि मुंबई में रहने वाले हैदर आजम मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन काफी लंबे समय से वह मुंबई में हैं और मौजूदा समय में वह बीजेपी के प्रदेश सचिव हैं. इसके अलावा वह मौलाना आजाद अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम लिमिटेड के चेयरमैन भी रहे हैं. वह राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त नेता भी रह चुके हैं. हैदर आजम ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में देवेंद्र फडणवीस के साथ फोटो लगाया हुआ है, जिसमें वह फडणवीस को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर रहे हैं.
हैदर आजम का बिहार में 8 शोरूम है. बिहार में सारा कामधंधा हैदर के छोटे भाई जावेद आजम संभालते हैं. एक शोरूम नालंदा जिले के बिहारशरीफ में भी है. हिंसा के दिन इस शोरूम को भी निशाना बनाया गया. इसमें करीब 3 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान उड़ा दिया गया. इसमें मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक सामान लूट लिए गए थे.