फिल्मी अंदाज में डायरेक्टर ने की हत्या की कोशिश! खबर मायानगरी मुंबई से है, जहां एक 18 साल की लड़की एक कास्टिंग डायरेक्टर की हैवानियत का शिकार हो गई. फेसबुक पर दोस्ती.. मुलाकातों का दौर और फिर रेप की नाकाम कोशिश के बाद, हत्या की साजिश, मगर आरोपी की बस एक भूल ने इस पूरी वारदात का खुलासा किया. तो चलिए पढ़ते हैं, कैसे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने खुद फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम...
तारीख 10 अगस्त, जगह मुंबई का वर्सोवा इलाका... रात के करीब साढ़े 10 बज रहे थे. वो 18 साल की लड़की 26 साल के कास्टिंग डायरेक्टर दीपक मालाकार के साथ, गोमा गली के नखवा हाउस की तीसरी मंजिल पर मौजूद एक फ्लैट में थी. क्योंकि ये फ्लैट दीपक के एक दोस्त का था, इसलिए वो यहां से कुछ ले जाने आया था, मगर जैसे ही दीपक और वो लड़की फ्लैट में दाखिल हुए, अचानक दीपक ने फ्लैट का दरवाजा बंद कर लिया. इससे पहले की लड़की कुछ समझ पाती, दीपक उसके साथ गलत हरकत करने लगा, लड़की ये सब देख असहज महसूस करने लगी, उसने दीपक को ऐसा करने से मना भी किया, मगर दीपक नहीं माना...
दीवार में दे मारा सिर...
इस घिनौनी करतूत से लड़की घबरा गई, उसने फौरन दीपक को दूर हट जाने को कहा. इससे दीपक भौखला गया, अब वो लड़की के साथ ज्यादा जबरदस्ती करने पर उतारू हो गया. जब लड़की फिर भी नहीं मानी, तो दीपक ने गुस्से में आकर लड़की के सिर को दीवार में दे मारा. अभी भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ था, लिहाजा उसने बुरी तरह जख्मी लड़की के मुंह को तकिए से दबा दिया, वो उसे मौत देने चाहता था. कुछ ही सेकंड्स में लड़की झटपटाते हुए, शांत हो गई. दीपक को लगता है कि शायद वो मर गई है, इसलिए फौरन मौका-ए-वारदात से फरार हो जाता है.
जब लड़की को होश आया...
अगली सुबह, यानि 11 अगस्त की तारीख को अचानक लड़की की आंख खुलती है. कल रात की वारदात के बाद वो बेहोश हो गई थी, अब जैसे ही उसे होश आया वो फौरन चीखने-चिल्लाने लगी. फ्लैट के आस-पास रहने वाले लोग फौरन लड़की के पास पहुंचे, जब उन्हें पूरी वारदात का पता चला, तो फौरन इसकी इत्तला पुलिस की दी गई. मामले की गंभीरतो को भावते हुए पुलिस भी फौरन मौका-ए-वारदात पर पहुंची और लड़की को फ्लैट से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे गंभीर चोटों के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
आरोपी का कबूलनामा...
अब पूरे मामले को लेकर, लड़की से तफ्सील से पूछताछ शुरू की गई. मालूम चला कि दरअसल दीपक मालाकार पेशे से एक कास्टिंग डायरेक्टर था, जिससे उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. दोनों के बीच अक्सर मुलाकात होती थी, जब एक रोज़ ऐसे ही उसने मिलने बुलाया तो लड़की बिना कुछ सोचे-समझे उसके पास चली गई, जहां उसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया.
पुलिस के पास अब वारदात से जुड़ा हर एक बयान था, लिहाजा दीपक की तलाश में पड़ताल शुरू की गई और कुछ ही दिनों में उसे गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी दीपक ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 354, 354 (ए), 342, 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
Source : News Nation Bureau