Advertisment

CBI ने एमसीडी के सहायक इंजीनीयर और बेलदार को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 

सहायक इंजीनियर एम एस मीणा और एमसीडी के बेलदार प्रकाश को एक शिकायत के आधार पर रिश्वत लेते रंगे हाथों सीबीआई ने गिरफ्तार किया है

author-image
Mohit Saxena
New Update
CBI

CBI arrests assistant engineer of MCD( Photo Credit : social media)

Advertisment

सीबीआई ने एक लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में एमसीडी के सहायक अभियंता और एमसीडी के ही एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है. सहायक इंजीनियर एम एस मीणा और एमसीडी के बेलदार प्रकाश को एक शिकायत के आधार पर रिश्वत लेते रंगे हाथों सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. दरअसल सीबीआई को एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एमसीडी के सहायक इंजीनियर नजफगढ़ में उसके  घर में स्लैब डालने की इजाजत देने के एवज में एमसीडी के ही एक कर्मचारी के जरिए 3 लाख की रिश्वत मांग रहे हैं.

शिकायत मिलने के बाद सीबीआई टीम ने जाल बिछाया और जब असिस्टेंट इंजीनियर एमएस मीणा  के लिए एमसीडी का बेलदार प्रकाश मांगी गई 3 लाख की रिश्वत की पहली किस्त लेने आया तो सीबीआई ने उसको शिकायतकर्ता से एक ला़ख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. 

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम ने दोनों के घर पर छापेमारी की. इस छापेमारी में कई आपत्तीजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. सीबीआई नें दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने इन दोनों को दो दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. सीबीआई दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • निर्माण की इजाजत देने की एवज में मांग रहे थे रिश्वत
  • गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम ने दोनों के घर पर छापेमारी की

Source : Rumman Ullah Khan

cbi MCD bribe assistant engineer
Advertisment
Advertisment
Advertisment