Advertisment

CBI की बड़ी कार्रवाई, ECL के जीएम, पूर्व जीएम समेत 7 गिरफ्तार

सीबीआई ( CBI ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईसीएल के एक महाप्रबंधक, तीन पूर्व महाप्रबंधक, एक प्रबंधक तथा दो कर्मियों को सीबीआई ने कोलकाता ( Kolkata ) में गिरफ्तार किया.

author-image
Mohit Sharma
New Update
CBI

CBI ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

कोयला माफियाओं को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने आज यानी गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है.  कोयला माफियाओं ( coal mafia ) से सांठगांठ के आरोप में सीबीआई ( CBI ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईसीएल के एक महाप्रबंधक, तीन पूर्व महाप्रबंधक, एक प्रबंधक तथा दो कर्मियों को सीबीआई ने कोलकाता ( Kolkata ) में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में जीएम एससी मोइत्रा, पूर्व जीएम अभिजीत मल्लिक, सुशांत बनर्जी, सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, एरिया सिक्यूरिटी प्रमुख देवाशीष मुखर्जी, मैनेजर मुकेश कुमार तथा कर्मियों में  रिंकू बेहरा गिरफ्तार किये गये हैं. आरोप है कि इनलोगों की कोयला माफियाओं से गहरी सांठगांठ थी.

सुरक्षा इंस्पेक्टर धनंजय राय पर सीबीआई ( CBI ) ने मामला दर्ज किया था

गौरतलब है कि नवंबर 2020 में ECL के 2 GM समेत 5 अधिकारी, लाला, पर CBI ने  एफआईआर दर्ज किया था. अवैध कोयला कारोबार मामले में इसीएल के 2 महाप्रबंधकों समेत 5 अधिकारियों पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर 27 नवंबर को ही दर्ज की गयी थी. इस मामले में इसीएल के महाप्रबंधक एके धर, जेसी राय, मुख्य सुरक्षा अधिकारी तन्मय दास, काजोड़ा एरिया सुरक्षा अधिकारी देवाशीष मुखर्जी तथा कुनुस्तोड़िया के सुरक्षा इंस्पेक्टर धनंजय राय पर सीबीआई ( CBI ) ने मामला दर्ज किया था.

Source : News Nation Bureau

cbi CBI News CBI action Coal Mafia
Advertisment
Advertisment