केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को बिहार, तमिलनाडु और केरल में रेलवे के मुख्य अभियंता, सहायक निदेशक, सहायक अभियंता के खिलाफ दर्ज दो अलग-अलग संपत्तियों और भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों के सिलसिले में तलाशी ली. साथ ही 1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए.
यह भी पढ़ें : अलवर में फिर गैंगरेप, छात्रा का अपहरण कर 3 युवकों ने लूटी इज्जत
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी की कई टीमों ने बिहार, तमिलनाडु और केरल में तलाशी ली और एक करोड़ रुपये नकद, आरोपी व्यक्तियों के परिसरों से निवेश, आभूषण आदि से जुड़े दस्तावेज बरामद किए.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के मामले में छह लोगों के खिलाफ केस
अधिकारी ने कहा कि रेलवे के मुख्य अभियंता, भारत पर्यटन के एक सहायक निदेशक और अन्य लोगों के खिलाफ संपत्ति और भ्रष्टाचार के दो अलग-अलग मामलों के सिलसिले में तलाशी ली गई.
Source : IANS