Advertisment

एसबीआई में एक कंपनी धोखाधड़ी के लिए लिस्टेड, सीबीआई ने दर्ज किया मामला

सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने गुरुवार को एक निजी कंपनी और 8 अन्य के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 65 करोड़ रुपये का घोटाला करने का मामला दर्ज किया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
एसबीआई में एक कंपनी धोखाधड़ी के लिए लिस्टेड, सीबीआई ने दर्ज किया मामला

सीबीआई

Advertisment

सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने गुरुवार को एक निजी कंपनी और 8 अन्य के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 65 करोड़ रुपये का घोटाला करने का मामला दर्ज किया है।

यह रकम बैंक से कर्ज के रूप में ली गई थी लेकिन लौटाई नहीं गई।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि एसबीआई द्वारा दाखिल शिकायत पर जय अंबे गौरी चेम लि. (पहले जै अंबे गौरी पेट्रो चेम लि. के नाम से जानी जाती थी) और उसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

और पढ़ें: पाकिस्तान प्रतिबंधित संगठन JUD, FIF को अब भी दे रहा है आर्थिक मदद, वीडियो में हुआ खुलासा

एसबीआई के मुताबिक, कंपनी के खाते 30 अप्रैल 2014 से गैर निष्पादित परिसंपत्ति घोषित थे और बाद में इसे धोखाधड़ी का मामला मानते हुए इसकी जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 2016 के अक्टूबर में दी गई थी।

बैंक ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ने बैंक की सहमति के बिना शेयरों को हटा लिया। बैंक ने कहा, 'यहां तक जमानत के रूप में दी गई संपत्ति विवादग्रस्त थी और भारी मात्रा में रकम को इधर से उधर किया गया।'

इसमें कहा गया कि कंपनी ने भारी मात्रा में नगदी जमा की और निकाला।

और पढ़ें: अमेरिका का पाकिस्तान पर दवाब जारी, अब वैश्विक आतंकी फंडिंग के वॉचलिस्ट में शामिल होगा पाक

Source : IANS

cbi sbi Fraud Case private company CBI registers a case
Advertisment
Advertisment
Advertisment