Banner

Crime News: डॅाक्टर की ताबड़तोड गोलियां बरसाकर हत्या, वजह कर देगी हैरान

Crime News: बिहार के हिलसा थाना क्षेत्र में एक चिकित्सक को अपने ही क्लिनिक की नर्स के साथ प्रेम प्रसंग करना आखिर महंगा पड़ गया. विगत शाम डॅाक्टर की क्लिनिक पर ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. हथियारबंद बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार

News Nation Bureau | Edited By : Sunder Singh | Updated on: 21 Sep 2023, 04:54:30 PM
murdar345

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit: News Nation)

highlights

  • प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग बताई जा रही है हत्या की मुख्य वजह
  • अपने ही क्लिनिक की नर्स पर दिल हार बैठा था मृतक डॅाक्टर
  • पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा, घटना की जांच की शुरू

नई दिल्ली :  

Crime News: बिहार के हिलसा थाना क्षेत्र में एक चिकित्सक को अपने ही क्लिनिक की नर्स के साथ प्रेम प्रसंग करना आखिर महंगा पड़ गया. विगत शाम डॅाक्टर की क्लिनिक पर ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. हथियारबंद बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का ही निकल कर आ रहा है. पुलिस ने घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है...  

यह भी पढ़ें : Rule Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, हर व्यक्ति पर पड़ेगा सीधा असर

ये था मामला
पुलिस के मुताबिक, बेन थाना क्षेत्र के कौआकोल निवासी निरंजन वहीं पर क्लिनिक चलाते थे. डॅाक्टर निरंजन के क्लिनिक पर पैंदापुर गांव की एक महिला नर्स की नौकरी करती थी. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर और नर्स का प्रेम प्रसंग चल रहा था.  मंगलवार की निरंजन महिला के घर आया हुआ था. तभी  बदमाशों महिला के घर में ही उसे गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि महिला के पिता व उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस अभी मामले में कुछ कहने को तैयार नहीं है. मामले की जांच की बात की जा रही है... 

चल रहा था विवाद
मृतक आरएमपी डॉक्टर की मां माया देवी ने बताया कि "उसका वर्षा नामक नर्स ने अवैध संबध चल रहा था, जिसके बाद उसके कारण घर में भी विवाद चल रहा था और मना करने के बाबजूद बेटे ने नर्स को नहीं हटाया, जिसका नतीजा है कि आज वह इस दुनिया में नही रहा,,.हत्या की इस घटना के बाद परिजनों ने पांच लाख रुपये की लेनदेन को लेकर विवाद की बात भी कही है जिसमें आरोप है कि डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वर्षा के पिता व भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है...

First Published : 21 Sep 2023, 04:54:30 PM