रविवार को दिल्ली के मेहरौली इलाके में कक्षा 11 के एक छात्र की हत्या कर दी गई। शनिवार को ही उसका अपहरण किया गया था।
परिवार वालों के मुताबिक जतिन शनिवार को शनिधाम मंदिर के लिए निकला था, लेकिन रात को 9 बजे तक वो घर नहीं आया। फिर अचानक मृतक छात्र के फोन से घर पर फिरौती के लिए फोन आया और परिजनों से 20 लाख की मांग की गई थी।
जब परिजन पैसा देने के लिए तैयार हो गए तो दिन में लोकेशन बताने के लिए फोन करेंगे कहकर काट दिया। जिसके कुछ देर बाद परिवार ने पुलिस को किडनैप की शिकायत दे दी।
जिसके बाद पुलिस ने उसके दोस्तो के बारे में मालूमात की। एक आशु नाम के लड़के पर परिजनों ने शक जताया है क्योंकि पुलिस ने उसे मृतक के घर से पूछताछ के लिए बुलाया।
आशु नाम का ये लड़का शुरुआत से ही परिजनों के साथ उसकी तलाश में जगह जगह घूमकर सहानुभूति दिखा रहा था ताकि किसी को शक न हो।
उसके माता पिता भी मृतक के घर मे ही शनिवार से ही मौजूद रहे थे। मृतक का पिता बिल्डिंग मटीरियल का बिजनेस करते हैं। रविवार शाम के बाद पुलिस को इसकी लाश कुतुबमीनार मेट्रो के पीछे मित्तल फार्म में उसकी लाश मिली, तब परिजनों को उसकी हत्या के बारे में पता चला।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मांके में एक लड़की का भी नाम आ रहा जो मृतक छात्र की गर्लफ्रेंड थी। माना जा रहा है कि इसी की वजह से हत्या हुई है।
और पढ़ें: दिल्ली: साकेत के अस्पताल में नाइजीरियाई लोगों के बीच खूनी झड़प, स्टाफ ने टॉयलेट में छिपकर बचाई जान
Source : News Nation Bureau