पाली जिले के सोजत हाइवे पर सुकड़ी नदी के पास गुरुवार देर रात को टैंकर और कार की टकरा गई। इस सड़क हादसे में कार में सवार पांच लोग की मौत और तीन घायल हो गए हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उस सोजत के एक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : बीएचयू में फिर सामने आया छेड़खानी का मामला, पुलिस ने दर्ज़ किया FIR, आरोपी गिरफ्तार
सोजत के थाना प्रभारी सवाई सिंह सोढ़ा के मुताबिक, आईओसी में काम करने वाले कुछ युवकों ने सोजत हाइवे के पास ही एक होटल में खाना खाया और उसके बाद सभी आठ युवक ब्यावर की तरफ जाने लगे। इस दौरान सामने से आ रहे दूध के टैंकर से कार टकरा कर पुल से नदी में जा गिरी।
इस हादसे में कार में सवार सवार लाल सिंह राठौड़, निकुंज प्रजापति,सुरेंद्र सिंह, साहिल पंचाल और चालक अवधेश की मौत हो गई। वहीं हादसे में हितेन्दर पुत्र भिकुसिंह राठौड़, महाराष्ट निवासी विकास पुत्र प्रभाकर और उतर प्रदेश निवासी शांतिभूषण पांडेय घायल हो गए।
घटना के बाद से ही टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : जीएसटी परिषद की बैठक आज, कारोबारियों को कई तोहफे मिलने की आस
Source : News Nation Bureau