दिल्ली में 23 साल के युवक अंकित सक्सेना की गुरुवार रात गला रेतकर हुई हत्या के बाद बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को परिवारवालों से मुलाकात कर उनके लिए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है।
फोटोग्राफर का काम करने वाले अंकित की हत्या कथित तौर पर उसकी प्रेमिका के परिवारवालों ने कर दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि अंकित एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था।
पुलिस ने बताया कि युवक की प्रेमिका के पिता, चाचा और मां को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या से इलाके में उपजे तनाव के बीच सीआरपीएफ की टीम के साथ पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
अंकित के पिता और अन्य परिजनों से मिलने के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि इस संगठित अपराध की घटना को सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'परिवार वालों ने मांग की कि अंकित की मां को शीघ्र मेडिकल सहायता दी जाय, जिसकी व्यवस्था की गई।'
तिवारी ने कहा, 'वह (अंकित) किसी लड़की के घर नहीं गया था। संगठित अपराध पर सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। उसके परिवार ने पैसे कमाने वाले एकमात्र सदस्य को खोया है और इसलिए मैं चाहता हूं कि उनको 1 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जाय।'
मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि ख्याला में हुई हत्या में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में जल्द और तेज जांच होगी।
पुलिस ने बताया कि अलग धर्म से होने के कारण 20 वर्षीय लड़की के पिता, मां, नाबालिग भाई और चाचा इस संबंध के खिलाफ थे। उन्होंने 23 वर्षीय युवक अंकित को अपनी बेटी से दूर रहने के लिए धमकाया था। अंकित और लड़की बीते तीन सालों से एक-दूसरे से परिचित थे।
और पढ़ें: 'पद्मावत' देखने गई युवती के साथ सिनेमा हॉल के अंदर रेप, फेसबुक पर बने थे दोस्त
Source : News Nation Bureau