Advertisment

कैमरे में कैद हुई बर्गर किंग मर्डर वाली लेडी डॉन.. खौफ में डाल देगा वारादात का CCTV

Delhi Burger King Shooting Case : देश की नई लेडी गैंगस्टर का CCTV फुटेज सामने आया है. फुटेज जम्मू के रेलवे स्टेशन का है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Delhi Burger King Shooting Case

Delhi Burger King Shooting Case( Photo Credit : social media)

Advertisment

Delhi Burger King Shooting Case : हरियाणा के रोहतक जिले में रहने वाली लेडी गैंगस्टर अनु  24 साल की है. अन्नू ने  दिल्ली के बर्गर किंग आउटलेट में अपने प्रेमी अमन जून पर 40 गोली चलवाई थी. बता दें कि अपनी टीम में अनु "लेडी डॉन" के नाम से मशहूर है. लेडी डॉन ने अपने पार्टनर को हनीट्रेप के मामले मं फसाया था. लेडी डॉन को जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया.  हरियाणा के रोहतक जिले में रहने वाली लेडी गैंगस्टर अनु  24 साल की है. अनु ने  दिल्ली के बर्गर किंग आउटलेट में अपने प्रेमी अमन जून पर 40 गोली चलवाई. 

कैसे बनी लेडी डॉन 

सूत्रों के मुताबिक, लेडी डॉन को अंडरवर्ल्ड की दुनिया में अपनी एक पहचान बनानी थी. अनु कॉलेज खत्म होते ही डॉन बनने का सपना पूरा करने घर से निकल गई थी. जिसके बाद वह गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के संपर्क में आई और उसकी मैनेजर बन गई. पुलिस के मुताबिक लेडी डॉन का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.  

कैसे फंसाया अमन जून को  

लेडी डॉन ने अमन जून को सोशल मीडिया फंसाया था. अनु ने दिल्ली में फर्जी आधार कार्ड में PG लिया था. उसने पहले उससे बातें करी और फंसाया. जब अमन को उस पर भरोसा हुआ तो उसने अमन को बर्गर किंग में बुलाया. एफआईआर में बताया गया है कि बर्गर किंग में अमन पर अलग- अलग तरीके से 40  गोलिया चलवाई थी. दोनों शूटरों ने दो से ज्यादा हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही अनु अमन का मोबाइल फोन और बाकी जरूरी का सामान भी लेकर निकल गई. 

कटरा के रेलवे स्टेशन पर दिखी 

सूत्रों की मानें तो लेडी डॉन गुरुवार को जम्मू कश्मीर के कटरा रेलवे स्टेशन पर दिखी. वह मुंबई जाने वाली ट्रेन 12474 बॉम्बे स्वराज सुपरफास्ट में सवार हुई, यह ट्रेन 20 जून को सुबह 10:06 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. वहीं 20 जून को सुबह 9:22 बजे लेडी डॉन अनु ने एक गेस्ट हाउस के वाईफाई का इस्तेमाल किया. इसके बाद वह जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ गई और आखिर में जनरल कोच में चढ़ गई. सीसीटीवी में अनु ट्रॉली बैग लेकर तेजी से रेलवे स्टेशन की ओर जाती दिख रही है.

हिमांशु भाऊ ने ली जिम्मेदारी 

पहली फुटेज में जब अमन पर गोली चली तब अनु अमन के साथ बैठी हुई थी. जिसके बाद उसने जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ली और वह शकूरपुर मेट्रो स्टेशन पहुंची. वहीं इस केस के मास्टरमाइंड हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है और इसे बदला लेने वाली हत्या कहा है. 

यहां देखें वीडियो

Source : News Nation Bureau

delhi-police CCTV footage delhi crime news Enconter in Rajori Lady Don Jammu Railway Station Burger King
Advertisment
Advertisment
Advertisment