दिल्ली में सामने आई अनोखी चोरी, रुपए-पैसे के लिए नहीं इस कारण की लूट

कितनी हैरानी होगी आपको यह जानकार कि एक चोर जिसका वजन महज 35 किलो हो और देखने में बिल्कुल दुबला-पतला उसने एक दुकान लूट ली लेकिन बदमाशी के इरादे से नहीं बल्कि अपनी कमजोर बॉडी को मजबूती देने के इरादे से।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
चोरी के लिए 8 घरों में घुसा था 'अभागा चोर', हाथ लगी ऐसी चीजें.. रह जाएंगे हैरान

दिल्ली में सामने आई अनोखी चोरी (प्रतीकात्मक)

Advertisment

आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि कोई भी व्यक्ति जन्म से अपराधी नहीं होता है। बात भी सही है कि हर अपराध के पीछे कोई न कोई वजह होती है। अक्सर गरीबी और बेरोजगारी के कारण लोगों को चोरी करने पर मजबूर होने की कहानी आमतौर पर सुनने को मिल जाती है लेकिन तब क्या हो जब न सिर्फ चोर बल्कि चोरी करने की वजह दोनों ही अनोखी हो।

कितनी हैरानी होगी आपको यह जानकार कि एक चोर जिसका वजन महज 35 किलो हो और देखने में बिल्कुल दुबला-पतला उसने एक दुकान लूट ली लेकिन बदमाशी के इरादे से नहीं बल्कि अपनी कमजोर बॉडी को मजबूती देने के इरादे से।

चोर को उसके किसी दोस्त ने आइडिया दिया कि प्रोटीन खरीदकर खाओ तो आरोपी तीन दोस्तों के साथ प्रोटीन बेचने वाली जिम शॉप पहुंचा और दुकानदार की कनपटी पर पिस्टल सटाकर लाखों के प्रोटीन बैग लेकर फरार हो गया। पकड़ा न जाए, इसके लिए दुकान में लगे CCTV की DVR (रिकॉर्डर) भी साथ ले गया।

और पढ़ें: दिल्लीः वसंत कुंज में मासूम से रेप की घटना के बाद मचा बवाल, पथराव में 10 पुलिसकर्मी घायल 

यह घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके की है, जहां सेक्टर 8 में प्रोटीन की दुकान पर इस लूट को अंजाम दिया गया।

पुलिस के अनुसार सोमवार की दोपहर जब दुकान में उसका मालिक अंकुश मौजूद था तभी एक दुबला-पतला आरोपी आया और बॉडी बनाने का पाउडर मांगा। अंकुश ने समझाया कि ऐसे प्रोटीन लेना सेहत के लिए नुकसानदायक है और उन्होंने आरोपी से जिम ट्रेनर की सलाह लेने को कहा।

आरोपी ने जिद की, लेकिन अंकुश के अड़े रहने पर वह चला गया। थोड़ी देर में आरोपी लौटा और अंकुश से प्रोटीन के ब्रैंड लिखकर देने को कहा।

क्राइम की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जब अंकुश लिखने लगी तभी उसने उसका हाथ मरोड़ दिया और कनपटी पर पिस्टल लगाकर धमकी दी। इस बीच आरोपी के दो दोस्त दुकान में आए और वे लाखों के प्रोटीन पैकेट और दवाएं लेकर फरार हो गए।

Source : News Nation Bureau

skinny robber protein robbed body protein
Advertisment
Advertisment
Advertisment