Delhi Acid Attack: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार मामले सामने आ रहे हैं. द्वारका में दिन दहाड़े एक स्कूली छात्रा पर हुए एसिड अटैक को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल पीड़ित छात्रा के पिता ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. पीड़िता के पिता ने कहा है कि, बेटी की हालत खराब है और तेजाब उनकी दोनों आंखों में चला गया है. वहीं एसिड अटैक के बाद महिला आयोग भी हरकत में आया है. दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक बार एसिड बैन को लेकर आवाज उठाई है.
दिल्ली में 12वीं की स्टूडेंट पर दो नकाबपोश बाइकसवारों ने दिन दहाड़े तेबाज फेंक कर हमला कर दिया. इस घटना की जानकारी जैसे ही सामने आई हर को सकते में आ गया. दिल्ली में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पर सवाल भी उठने लगे हैं. इस बीच पीड़िता के पिता का भी बयान सामने आया है.
यह भी पढ़ें - Acid Attack: दिल्ली में दिनदहाड़े 12वीं की छात्रा पर फेंका तेजाब, झुलसा चेहरा
"Our younger daughter came running to the house and said that acid has been thrown at her sister. Both the boys had covered their faces, they are yet to be identified. It (acid) has entered both her eyes," says the father of the victim girl pic.twitter.com/oGodsNq5Fv
— ANI (@ANI) December 14, 2022
क्या बोले पीड़िता के पिता
पीड़ित छात्रा के पिता ने मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि, जिस वक्त उनकी बेटी पर एसिड से हमला हुआ वो घर पर ही थे. उनकी छोटी बेटी ने आकर उन्हें इस बारे में जानकारी दी. बेटी ने बताया कि, बड़ी बहन पर दो लड़कों ने एसिड फेंक दिया है. पिता ने बताया कि, दोनों बाइक सवारों के चेहरे नकाब से ढंके हुए थे. उन्होंने बड़ी बेटी से चेहरे पर तेजाब फेंका है और एसिड उसकी दोनों आंखों में भी चला गया है.
बहरहाल पीड़िता का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही पीड़िता के पिता ने दो परिचित लड़कों पर इसको हमले को लेकर शंका जाहिर की है. पुलिस ने भी मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एक्शन लिया है. फिलहाल पुलिस ने एक शख्स को शक के आधार पर हिरासत में लिया है. जबकि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये दिल्ली में ऐसिड बिक्री का हाल है। आज ऐसिड देश में उतनी आसानी से बिक रहा है जितने आसानी से सब्ज़ी बिकती हैं। हमारे कई रिपोर्ट्स के बावजूद क्यूँ सरकार ऐसिड की रीटेल सेल को पूरी तरह से बैन नहीं करती? https://t.co/PPof9yaxOX
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 14, 2022
स्वाति मालीवाल ने उठाई एसिड बैन की मांग
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी छात्रा पर हुए एसिड अटैक पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, क्यों राजधानी में तेजाब की बिक्री पर रोक नहीं लगाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि, राजधानी में सब्जी की तरह ही तेजाब भी आसानी से मिल जाती है. एसिड अटैक करने वाले गुंडों की हौसलों को लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस पर भी निशाना साधा.
यह भी पढ़ें - मेघालय में बढ़ा भाजपा का कुनबा, कमल के साथ आए 4 विधायक
HIGHLIGHTS
- एसिड अटैक से दहली दिल्ली
- स्कूल की छात्रा पर दो नकाबपोशों ने फेंका तेजाब
- छात्रा की दोनों आंखों में गया एसिड