Delhi Road Accident: देश की राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मरने वाले सड़क पर काम करने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के अभी तक पहचान नहीं हो गई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
तेज गति से आ रहा ट्रक संतुलन खो बैठा
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके के पास बीती रात एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। रोहतक रोड पर मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एमसीडी का एक ट्रक मिला, जो पलट गया था। तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दिल्ली पुलिस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला कि तेज गति से आ रहा ट्रक संतुलन खो बैठा और सड़क निर्माण में लगे मजदूरों पर पलट गया। सभी एमपी के टीकम गढ़ के रहने वाले प्रवासी मजदूर हैं। घायल चालक का अभी पता नहीं चल सका है। आगे की जांच चल रही है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों से पता चला कि तेज गति से आ रहा एक ट्रक संतुलन खो बैठा और सड़क निर्माण में लगे मजदूरों पर पलट गया। सभी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले प्रवासी मजदूर हैं। घायल चालक का अभी पता नहीं चल सका है। आगे की जांच चल रही है.