Delhi Kanjhawala Case में छलका मां का दर्द, आरोपियों के लिए मांगी फांसी  

Delhi Kanjhawala Case: राजधानी दिल्ली के कंझावल इलाके में घटी खौफनाक घटना ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि कार सवार पांच लोगों ने युवती को 10 से 12 किमी तक घसीटा

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi Kanjhawala Case

Delhi Kanjhawala Case( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Delhi Kanjhawala Case: राजधानी दिल्ली के कंझावल इलाके में घटी खौफनाक घटना ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि कार सवार पांच लोगों ने युवती को 10 से 12 किमी तक घसीटा. वहीं, इस मामले में पीड़िता की मां का दर्द छलका है.  पीड़िता की मां ने एक बयान में बताया कि पुलिस ने मुझसे कहा कि अगर पोस्टमार्टम में आ गया तो वे रेप का केस लगाएंगे. अगर उन्होंने रेप किया है तो रेप का केस भी लगेगा. मैं फांसी की मांग करती हूं ताकि मेरी बच्ची को इंसाफ मिले. मेरी बच्ची के शरीर पर त्वचा नहीं है. हाथ पैर भी नहीं है. 

New Year का तोहफाः Jan Dhan खाताधारकों को मिलेंगे 10 हजार! ऐसे उठाएं योजना का लाभ

पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. हालांकि पुलिस ने शुरुआती दौर में आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और आपराधिक साजिश जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अनुसार आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना पुत्र राजेश खन्ना, अमित खन्ना पुत्र राजकुमार खन्ना, कृष्ण पुत्र काशीनाथ, मिथुन पुत्र शिवकुमार और मनोज मित्तल पुत्र सुरेंद्र मित्तल के रूप में की गई है.

यह खबर भी पढ़ें- Investment Tips 2023: मात्र 74 रुपए के निवेश में बनें करोड़पति, जानें क्या है स्कीम

 दिल्ली के स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि अभियुक्तों को 3 दिन के रिमांड में लिया गया है। पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी करके चार्ज शीट दाखिल करेगी। सारे सबूत इकट्ठा करके अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.    CP लॉ एंड ऑर्डर ने आगे कहा कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज़ किया है। अभी तक 5 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। मामलें में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस लगातार पीड़िता के परिवार के संपर्क में है.

Source : Agency

delhi kanjhawala case Delhi Kanjhawala Accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment