Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने दौड़ती मेट्रो के सामने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना की वजह से कुछ घंटों के लिए मेट्रो रेल परिचालन बाधित रहा. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही सुसाइड की वजह का भी पता चल पाया है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह खबर भी पढ़ें- PM Modi Birthday 2023: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर केंद्र ने खोला खजाना, आयुष्मान योजना में होंगे अब ये फायदे
स्टेशन पर बैरिकेडिंग के बावजूद भी बढ़ रहीं घटना
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई लोग मेट्रो ट्रैक पर कूदकर अपनी जान दे चुके हैं. हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन की और से सभी स्टेशनों पर बैरिकेडिंग की गई, लेकिन सुसाइड के मामले कम होने की जगह लगातर बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सुसाइड के बढ़ते केसों ने डीएमआरसी और पुलिस को चिंता में डाल दिया है.
यह खबर भी पढ़ें- 17 सितंबर कामगारों के लिए बेहद खास, शुरू होगी विश्वकर्मा योजना, श्रमिकों को मिलेगा 15,000 रुपए का प्रोत्साहन
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी सुसाइड की पूरी घटना
इससे पहले 8 जुलाई को भी दिल्ली में कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पर रोंगटे खड़े करने वाली खबर मिली थी. यहां एक युवन के मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया था. मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई थी. पुलिस ने मृतक की पहचान 25 साल के अर्जुन शर्मा के रूप में हुई है. वह ईस्ट ऑफ कैलाश का रहने वाला था.
Source : News Nation Bureau