देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर श्रद्धा मर्डर जैसी घटना सामने आई है. यहां उत्तम नगर से एक महिला का शव नजफगढ़ के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीजर में मिला है. आरोपी साहिल गहलोत गिरफ्तार हुआ। आगे की जांच चल रही है. दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिल गहलोत नाम के एक व्यक्ति का एक महिला निक्की यादव से मित्रता थी दोनों 2018 से एक दूसरे को जानते थे। उनकी 10 फरवरी को शादी होने वाली थी। 9 फरवरी को इन दोनों के बीच बहस हुई और साहिल ने निक्की की मोबाइल केबल से गला घोंट कर हत्या कर दी.
डीसीपी सतीश कुमार ने आगे बताया कि उसके बाद साहिल ने उसके शरीर को अपने खेतों में बने एक ढाबे के फ्रीज में डाल दिया और लॉक लगा दिया। साहिल की शादी कहीं और हो गई थी. इसी वजह से दोनों के बीच बहस हुई। शव का कल पोस्टमार्टम होगा फिर और चीजें पता चलेंगी. पुलिस ने नजफगढ़ के मित्रांव गांव के एक ढाबे के फ्रिज से एक लड़की का शव बरामद किया। आरोपी साहिल गहलोत गिरफ्तार हुआ.
क्या है श्रद्धा मर्डर केस
आपको बता दें इससे पहले दिल्ली में हुए श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. आरोप है कि दिल्ली के मेहरौली इलाके में आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी लिन-इन-पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर उनको डीप फ्रिजर में छिपा दिया था और बाद में टुकड़ो को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया था. यह घटना दिल्ली में 18 मई को घटी थी. श्रद्धा के परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कड़ी से कड़ी से जुड़ती चली गई. हालांकि पुलिस को आरोपी से सच उगालवाने में ऐड़ी-चोटी के जोर लगाने पड़े. इसके पुलिस को नार्को और पॉलीग्राफ जैसे टेस्ट का सहारा लेना बड़ा था.
Source : News Nation Bureau