दिल्ली पुलिस ने लूटपाट के कई मामलों के आरोप में ताइक्वांडो के एक राष्ट्रीय खिलाड़ी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
इन पर पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम और रोहिणी के इलाकों में हथियार के बल पर लूटपाट का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक इन सभी ने 28 अगस्त को वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी में एक दूध विक्रेता से बंदूक की नोक पर 3.18 लाख रुपये लूट लिए थे। तब दूध विक्रेता पैसे जमा कराने बैंक जा रहा था।
इन बदमाशों ने लूट के बाद उस पैसे से घर के सामान खरीदें और कुछ हिस्सा बैंक में भी जमा कराया। यह सभी रजनीश गैंग के हैं और लूटपाट के लिए कुख्यात है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली: ब्रिटिश नागरिक ने किया ब्लाइंड स्कूल में बच्चों का यौन शोषण
आरोपियों की पहचान गैंग लीडर अमित यादव उर्फ रजनीश (22), विकास पुरी (21), विकास (24), सिद्धार्थ शर्मा (20) और गौरव (20) के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर भीष्म सिंह के मुताबिक अमित यादव, विकास पुरी और विकास को पकड़ने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि ये भागने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने इनके पास से पांच देशी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, चुराए गए दो लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और सोने के जेवर बरामद किए हैं।
पुलिस ने इस गैंग के दो अन्य बदमाशों सिद्धार्थ शर्मा और गौरव को 2 सितंबर की सुबह गिरफ्तार किया। दोनों की उम्र 20 साल है। पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ शर्मा राष्ट्रीय स्तर का ताइक्वांडो खिलाड़ी है।
यह भी पढ़ें: Video: 'असंस्कारी' हुए निहलानी, ट्रेलर में दिखा 'जूली' का हॉट एंड बोल्ड अवतार
Source : News Nation Bureau