देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में दिल्ली के एक स्कूल में क्लास दो में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। हालांकि इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी स्कूल का ही इलेक्ट्रीशियन है। यह मामला सामने आने के बाद बच्चों के अभिभावक रोष में है। वहीं शुक्रवार को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया।
एक अभिभावक ने सवाल उठाते हुए कहा कि स्कूल में प्रवेश से पहले महिलाओं से रजिस्टर में इंट्री करने को कहा जाता था। तो फिर एक युवक स्कूल में कैसे प्रवेश कर सकता है।
Delhi: Parents of students protest outside govt school in Gole market, where man was arrested yesterday on charges of sexually assaulting 1 of the students. A parent says,'even women have to register their entry before going inside the school, how did a man enter just like that?' pic.twitter.com/3dT0ebfQUh
— ANI (@ANI) August 10, 2018
बता दें कि गोल मार्केट इलाके के दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) स्कूल में बुधवार को बच्ची के साथ रेप हुआ लेकिन बच्ची के माता-पिता द्वारा गुरुवार को पुलिस में मामले दर्ज कराने के बाद यह घटना प्रकाश में आई।
ये भी पढ़ें: भोपाल के छात्रावास में मूक-बधिर युवतियों से रेप, आरोपी संचालक गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा के मुताबिक, 'हमलावर की पहचान 37 वर्षीय राम आसरे के रूप में हुई है। पीड़िता के पहचान करने के बाद गुरुवार को उसे स्कूल से गिरफ्तार किया गया।'
पुलिस ने बताया कि आसरे स्कूल में लगभग एक महीने से काम कर रहा था। वह एनडीएमसी का स्थाई इलेक्ट्रीशियन है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जांच के दौरान यह पाया गया कि स्कूल खत्म होने के बाद अभियुक्त बच्ची को पंप हाउस लेकर गया जहां उसने उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने बच्ची को इसके बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी।'
डीसीपी ने कहा, 'बुधवार रात माता-पिता ने पाया कि लड़की के निजी अंगों से खून बह रहा था और उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।'
और पढ़ें: उत्तर प्रदेशः आगरा में नाबालिग के साथ दो दिन में तीन बार गैंगरेप, आरोपी गिरफ्त से बाहर
अधिकारी ने कहा, 'चिकित्सकों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि की, जिसके बाद उसके माता-पिता ने पुलिस को सूचित किया। पीड़ित ने बाद में पुलिस को बताया कि लाल शर्ट में एक अंकल (जिसे बाद में आसरे के रूप में पहचाना गया) ने उसके साथ कुछ गलत किया था।'
उन्होंने कहा कि आसरे के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Source : News Nation Bureau