दिल्ली: गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाने चुराई 1000 कारें, पहचान छिपाने कराई प्लास्टिक सर्जरी

दिल्ली पुलिस ने रविवार एक कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। इस गिरोह के सरगना ने पहचान छिपाने के लिए अपनी प्लास्टिक सर्जरी तक करवा ली थी। पुलिस ने फिलहाल इनसे 12 एसयूपी कार बरामद की हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली: गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाने चुराई 1000 कारें, पहचान छिपाने कराई प्लास्टिक सर्जरी

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो ANI)

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने रविवार एक कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। इस गिरोह के सरगना ने पहचान छिपाने के लिए अपनी प्लास्टिक सर्जरी तक करवा ली थी। पुलिस ने फिलहाल इनसे 12 एसयूपी कार बरामद की हैं।

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शातिर चोर का नाम कुणाल है। कुणाल पर दिल्ली और आसपास के इलाकों में 1000 से ज्यादा कारें चोरी करने का आरोप है।

साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी रोमिल बनिया ने बताया कि इस चोर का रिकॉर्ड पुलिस के पास 1997 से है, लेकिन यह हर बार चोरी के बाद खुद का हुलिया बदल लेता था।

और पढ़ें: मुंबई में लड़की से कथित छेड़छाड़, विरोध करने पर उसके साथ की मारपीट

2012 में भी कुणाल ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद खुद का हुलिया बदलने और पहचान छिपाने के लिए अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी भी कराई थी।

फिलहाल पुलिस ने कुणाल समेत इसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कुणाल अपना और अपनी गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाने के लिए कारें चोरी करता था।

और पढ़ें: गाज़ीपुर में RSS कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

Source : News Nation Bureau

delhi delhi-police SUV South east delhi Faridabad Arrest auto lifter
Advertisment
Advertisment
Advertisment