Sulli Deals और Bulli Bai के बाद अब क्लब हाउस पर मुस्लिम महिलाओं को बनाया निशाना, FIR दर्ज

क्लब हाउस नाम के ऐप पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं. दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने मामला दर्ज किया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
club house1

महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी के मामले में FIR दर्ज( Photo Credit : file photo)

Advertisment

क्लब हाउस (Club House) नाम के ऐप पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने मामला दर्ज किया है.  दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी (IPC) की धारा 153ए, 295ए, 354ए के तहत FIR संख्या 12/22 दर्ज किया है. इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने यह मामला संज्ञान में लिया था. दिल्ली पुलिस ने मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने वाले क्लब हाउस सेशन चैट की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि हाल ही में Bulli Bai ऐप के जरिए सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ नफरत फैलाने का मामला सामने आया था.

दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ (IFSO unit) ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. क्लब हाउस ऐप पर एक सेशन के दौरान कुछ लोगों के द्वारा अश्लील टिप्पणी करते हुए देखा गया था. ऐप पर चल रहा शीर्षक था, मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कियों की तुलना में अधिक सुंदर हैं. इन लोगों ने मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ भद्दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.   

इस तरह मामला आया सामने

क्लब हाउस ऐप सेशन की बातचीत की एक रिकॉर्डिंग ट्वीट की गई थी. @jaiminism आईडी के साथ एक ट्विटर हैंडल बनाया गया था. इसमें कुछ युवाओं को मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ अश्लील बातें करते हुए सुना गया. इस सेशन में कई लड़कियां भी शामिल थीं.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

इससे पहले गिटहब पर ही सुल्ली डील्स का मामला साल 2020 में सामने आया था. सोशल मीडिया पर आरोप लगाया गया कि इसके पीछे दक्षिणपंथी ताकतें हैं, मगर इस तरह का कोई आधिकारिक तथ्य फिलहाल सामने नहीं आया है. दिल्ली और तेलंगाना पुलिस ने महिला पत्रकारों की शिकायत पर और मुंबई पुलिस ने शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच टीम बनाई है. वहीं राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई की बात कही है. कई प्रदेशों में राज्य महिला आयोग के पास भी शिकायतें भेजी गई हैं.

चोरी किए फोटोज और पर्सनल डिटेल्स

सुल्ली डील्स और बुल्ली बाई और अब क्लब हाउस ऐप्स का मकसद मुस्लिम महिलाओं को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करना है. दोनों ही ऐप्‍स के नाम मुस्लिम महिलाओं के लिए उपयोग किए जाने वाले आपत्तिजनक शब्‍द हैं. इन विवादित ऐप्स पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो और उनसे जुड़ीं जानकारियां अपलोड करी गईं थी. ये फोटो और जानकारियां उन महिलाओं के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, इंस्‍टाग्राम या फेसबुक जैसे अकाउंट से चोरी की गई थीं. माइक्रोसॉफ्ट के ओपनसोर्स सॉफ्टवेयर कंटेंट शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म है गिटहब पर कोई भी ऐसे डेवलपमेंट ऐप को अपलोड और शेयर कर सकता है. गिटहब पर लोग अपने ऐप भी बेच सकते हैं.

 

HIGHLIGHTS

  • महिलाओं को निशाना बनाने वाले क्लब हाउस सेशन चैट की जांच 
  • इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है
  • मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ भद्दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया
delhi-police FIR Delhi Commission for Women Club House App objectionable remarks
Advertisment
Advertisment
Advertisment