Advertisment

Delhi: पुलिस ने किया डॉक्टर की हत्या का खुलासा, घर की मेड ने इसलिए रची थी साजिश

Delhi Docter Murder Case: पुलिस ने बताया कि हत्याकांड की पूरी साजिश डॉक्टर के घर में काम करने वाली बसंती नाम की मेड ने रची थी. बसंती पिछले 24 साल से डॉक्टर के घर में काम कर रही थी.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
doctor yogesh chandra murder case

doctor yogesh chandra murder case ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Delhi Docter Murder Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंगपुरा में हुई 65 वर्षीय डॉक्टर योगेश चंद्र पाल के मर्डर केस का दिल्ली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि इस मर्डर केस में 7 लोग शामिल थे, जिनमें से 4 नेपाली हैं. पुलिस को आशंका है कि वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी नेपाल भाग गए हैं. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड की पूरी साजिश डॉक्टर के घर में काम करने वाली बसंती नाम की मेड ने रची थी. बसंती पिछले 24 साल से डॉक्टर के घर में काम कर रही थी. इसलिए उसको परिवार के बारे में एक-एक बात मालूम थी.

आरोपी लगातार कर रहे थे घर की रेकी

दिल्ली पुलिस में डीसीपी राजेश देव ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर पाल हत्याकांड की साजिशकर्ता बसंती है. बसंती ने ही इस वारदात में अपनी सहेली वर्षा और हरिद्वार निवासी विश्वरूप साईं को शामिल किया था. इसके बाद विश्वरूप साईं ने तीन नेपाली लोगों और हरिद्वार निवासी हिमांशु और उनके भाई आकाश जोशी को अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद पांच मई को हिमांशु, आकाश और विश्वरूप साईं ने दिल्ली आकर घटनास्थल की रेकी की थी. सबकुछ जांच परखने के बाद सभी लोग सात मई को दिल्ली पहुंचे और सराय काले खां स्थित एक होटल में ठहरे. सभी लोग इस दौरान डॉक्टर के घर की रेकी करते रहे. 10 मई को वारदात के दिन करीब 1.30 बजे 5 लोग डॉक्टर के घर के पीछे वाले दरवाजे से घुस आए. इस दौरान कुछ आरोपियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया तो कुछ ने डॉक्टर को कुर्सी से बांधकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. 

लूट में गया इतना सामान

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने डॉक्टर की हत्या के बाद घर से करीब 4 लाख रुपए और लगभग 15 तोला सोना लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अलग-अलग होकर घर से निकल गए. घटना के बाद जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो नौकरानी बसंती पर शक हुआ. पुलिस ने बसंती के जरिए बाकि अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया. 

Source : News Nation Bureau

delhi-police doctor yogesh chandra murder case Delhi docter murder case delhi crime news New Delhi Crime News Latest Delhi Crime News Delhi crime news today Delhi Crime News in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment