Digital Fraud: अगर आपके पास भी पीएम मुद्रा लोन के नाम पर कॅाल या मैसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि मार्केट में इन दिनों डिजिटली एक्टीव हैं. इन ठगों ने अब मुद्रा लोन का नाम लेकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अभी तक ये हजारों युवकों को ठग चुके हैं. इसलिए यदि आपके पास भी कोई इस तरह का कॅाल या मैसेज आ रहा है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि हो सकता है ये कॅाल आपको चूना लगाने के लिए ही आ रहा हो.. साइबर सेल में दर्जनों शिकायत इस तरह आ रही हैं. साइबर सेल ने जागरुकता को ही सुरक्षा बताया है..
यह भी पढ़ें : Akshay Tritiya पर सिर्फ 11 रुपए में खरीदें सोना, ये है खरीदने का आसान प्रोसेस
कैसे लगाते हैं चूना
सबसे पहले कॅालर आपको मुद्रा लोन काफी कम ब्याजदर पर लेने का लुभावना ऑफर देगा. इसके बाद ऑनलाइन ही पूरा पेपर वर्क करा लेगा. यही नहीं आपके व्हाट्सप नंबर पर लोन सेंशन का लेटर भी भेज देगा. उसके बाद फिर आपसे पेपर वर्क, सर्विस चार्ज और जीएसटी तमाम तरह के चार्ज के नाम पर पैसा वसूला जाएगा. इसलिए पीएम मुद्रा के नाम पर कोई भी कॅाल आए तो उसे इग्नोर करे. क्योंकि हो सकता है ये कॅाल उसी गिरोह के किसी ठग का हो. अब पहले ये लोग हजारों लोगों को चूना भी लगा चुके हैं. साइबर सेल ने अलर्ट रहने की सलाह दी है.
तीन लाख 98 हजार रुपए का लगाया चूना
कुछ दिन पहले बदला हुआ नाम अरूण के पास पीएम मु्द्रा लोन के नाम पर कॅाल आया था. कॅालर अपने को बैंक अधिकारी बताकर लोन के फायदे बताए. जिससे प्रभावित होकर अरूण ने लोन के लिए अप्लाई कर दिया. कुछ ही समय बाद उसके पास लोन का अप्रुवल लेटर भी भेज दिया गया. साथ ही उसे 7 लाख रुपए का लोन देने की बात कही गई. लेकिन उससे पहले फाइल चार्ज, पेपर वर्क, सर्विस चार्ज और जीएसटी तमाम तरह के चार्ज के नाम पर पैसा वसूलने का सिलसिला शुरू हो गया. पैमेंट उससे छोटी-छोटी कराई गई. लेकिन ठगों ने खाता हैक करके तीन लाख 98 रुपए की पैमेंट उसके खाते से निकाल ली. कुछ दिन बाद कोई भी कॅाल या मैसेज आना बंद हो गया. फिलहाल अरुण ने शिकायत संबंधित थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है.
HIGHLIGHTS
- 20 से ज्यादा बार में युवक से तीन लाख 98 रुपए की कर दी ठगी
- कॅाल कर घटना को अंजाम दे रहे डिजिटली ठग, ठगी का अपनाया नया तरीका
- तमाम तरह का खर्च बताकर लगा रहे लोगों को चूना
Source : News Nation Bureau