डीयू की छात्रा पर फेंका सीमन से भरा गुब्बारा, नाराज़ स्टूडेंट्स ने पुलिस मुख्यालय का किया घेराव

दिल्ली में होली से पहले मनचलों द्वारा लड़कियों को परेशान करने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट पर सीमन (वीर्य) से भरे गुब्बारे फेंकने का मामला सामने आया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
डीयू की छात्रा पर फेंका सीमन से भरा गुब्बारा, नाराज़ स्टूडेंट्स ने पुलिस मुख्यालय का किया घेराव

डीयू स्टूडेंट जिसने आरोप लगाया है (फोटो ANI)

Advertisment

दिल्ली में होली से पहले मनचलों द्वारा लड़कियों को परेशान करने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं।

मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट पर सीमन (वीर्य) से भरे गुब्बारे फेंकने का मामला सामने आया है। इस घटना से नाराज़ छात्राओं ने पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रा ने बताया कि वह एक बस में थी और वहां पर उस पर एक गुब्बारा फेंका गया था। छात्रा ने कहा कि यह हरकत घृणित करने वाला है।

छात्रा ने कहा, 'मानवता को इतना नीचे गिरते देखना डरावना है, एक अजनबी होते हुए अगर आप मुझ पर सीमन जैसा कुछ फेंकते हो तो यह बर्दाश्त के बाहर है और मेरी गरिमा के खिलाफ है।'

और पढ़ें: जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह पहुंचे भारत, पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया स्वागत

छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उस पर सीमन से भरा गुब्बारा फेंका गया था।

छात्रा के साथ हुई इस हरकत पर जीसस एंड मेरी कॉलेज के छात्रों और टीचर्स ने पुलिस मुख्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे दो मामले सामने आए हैं जिसमें एक में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

हालांकि पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है।

और पढ़ें: जॉर्डन ने भारत को दिया रिटर्न गिफ्ट, अब मिलेगा वीजा ऑन अराइवल

Source : News Nation Bureau

du balloon DU Students students alleges students hit by a semen filled balloon
Advertisment
Advertisment
Advertisment