दुबई में धोखाधड़ी के मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गोवा के दो नागरिकों को 500-500 साल की सजा सुनाई है।
जानकारी के अनुसार सिडनी लिमोस ने अपनी कंपनी के माध्यम से निवेशकों को न्यूनतम 25 हजार डॉलर के निवेश के बदले 120 प्रतिशत तक का सलाना रिटर्न देने का झांसा दिया था।
लिमोस की कंपनी ने शुरुआत में लोगों को पैसे दिए लेकिन 2016 के बाद से ही उन्होंने रिटर्न देना बंद कर दिया। दुबई के आर्थिक विभाग को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने कंपनी पर ताला जड़ दिया।
और पढ़ें: फेसबुक ने किया बड़ा बदलाव, सियासी विज्ञापनों में दिखेगा पैसे देने वाले का नाम-वेरिफिकेशन के बाद ही जारी होंगे एड
कंपनी के अकाउंट स्पेशलिस्ट रियान डिसूजा को भी कोर्ट ने बराबरी का जिम्मेदार माना है और लिमोस के साथ उसे भी बराबर सजा सुनाई गई है।
इतना ही नहीं लिमोस की पत्नी वैलनी कार्डोजो पर भी केस दर्ज किया गया है। उन पर गैरकानूनी रूप से सील किए गए दफ्तर में घुसने और वहां से दस्तावेज ले जाने के आरोप है।
हालांकि वैलनी 3 जनवरी को ही गोवा लौट आईं थीं। फिलहाल वह गोवा में ही रह रही हैं।
और पढ़ें: फेसबुक डेटा लीक के लिए मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी, अमेरिकी कांग्रेस में दिया लिखित बयान
Source : News Nation Bureau