द्वारका में कार सवार महिला पर दिनदहाड़े गोली बरसाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे

पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके केस सॉल्व कर दिया है. महिला 12 दिन बाद भी वेंटीलेटर पर हैं

author-image
Sushil Kumar
New Update
द्वारका में कार सवार महिला पर दिनदहाड़े गोली बरसाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे

Dwarka will be shocked to know the sensational disclosure in case

Advertisment

द्वारका सेक्टर 13 में रेडिसन ब्लू होटल के पास दिनदहाड़े कार सवार एक महिला पर गोलीबारी के मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके केस सॉल्व कर दिया है. महिला 12 दिन बाद भी वेंटीलेटर पर हैं. इस मामले में दो कॉन्ट्रेक्ट किलर हैं. एक वारदात की साजिश रचने वाला है. बांकी दोनों वारदात में इस्तेमाल हुए हथियार बेचने-लाने में शामिल थे. 

यह भी पढ़ें - शीला दीक्षित ने निधन से 2 दिन पहले सोनिया गांधी को लिखा था पत्र, मचा बवाल

दरअसल, इस केस में पुलिस शुरू से महिला के पति पर शक कर रही थी, क्योंकि उसका पत्नी से विवाद चल रहा था और आपराधिक रेकॉर्ड भी था. पति प्राइम सस्पेक्ट था. उसके अलावा महिला का एक मित्र भी पुलिस के शक के दायरे में था, लेकिन जब उन दोनों की संलिप्तता के सबूत नहीं मिले तो केस ब्लाइंड होता गया. ऐसे में पुलिस को एक ऐसा क्लू मिला, जिससे इस उलझी हुई कहानी के सारे धागे उधड़ गए.

यह भी पढ़ें - High Court ने पूछा, मांस बेचने के लिए रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को किस कानून के तहत लाइसेंस की जरूरत

कहानी का सिरा वहां से मिला, जब दिसंबर 2018 में नजफगढ़ में प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले प्रेमचंद नामक शख्स ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस का कहना है कि महिला भी फायनेंस के साथ प्रॉपर्टी का बिजनेस करती थी, इसलिए वह प्रेमचंद के संपर्क में आयी थी. दोनों के गहरे ताल्लुकात हो गए थे. इस वजह से प्रेमचंद का उनके परिवार में विरोध होने लगे. हालात इतने खराब हुए कि प्रेमचंद ने आत्महत्या कर ली और पूरा परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें - पंचतत्व में विलीन हुईं शीला दीक्षित, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

पुलिस के अनुसार, प्रेमचंद का भतीजा चंद्रप्रकाश उर्फ चिंटू (27) पहले से अपराध के रास्ते पर चल चुका था. वह नजफगढ़ में एक मर्डर केस में शामिल था. वह चाचा की आत्महत्या और परिवार की बर्बादी का जिम्मेदार उसी महिला को मानता था. इसलिए उसने महिला की हत्या की सुपारी अभिषेक उर्फ पिंकू (23) और गिरीराज (26) को दे दी. सुपारी पांच लाख की तय हुई. 2 लाख रुपये अडवांस दिए थे. गिरीराज से उसका संपर्क जेल में हुआ था.

यह भी पढ़ें - JNU: जेएनयू में BA 1st Year के छात्र को बिहारी होने के कारण कराई गई उठक-बैठक, पढ़िए पूरी Detail

कई दिन रेकी करने के बाद पिंकू और गिरीराज ने महिला पर 11 जुलाई की सुबह 8 चलती कार में गोलीबारी की थी. गोली महिला की गर्दन के आरपार हो गई, जिस वजह से उनकी हालत आज तक नाजुक है. महिला बेटे को स्कूल छोड़कर घर जा रही थी. गोली लगने के बाद कार से संतुलन खो बैठीं, कार रोड पार डिवाइडर से जा टकरायी. एक ऑटो वाले ने ई-रिक्शा से नजदीक के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया हुआ है.

यह भी पढ़ें - कैसे पढ़ेंगे बच्चे? जब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों के 631 और पंजाबी के 716 पद खाली

इस मामले में गिरफ्तार दोनों शॉर्पशूटर अभिषेक और गिरीराज के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरी रेप और रॉबरी के दो केसों में शामिल रहा है. जनवरी से पैरोल जंप कर चुका था. अभिषेक भी रॉबरी और रेप केस में शामिल रहा है. वह भी पैरोल जंप कर चुका था. नरेंद्र और गुलाब वारदात में इस्तेमाल हथियार बेचने और लाने में शामिल थे.

इस तरह पुलिस पहुंची आरोपियों तक

इस मामले में पुलिस ने 27 मील तक लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. तब जाकर आरोपियों का सुराग मिला, हालांकि उसमें भी उन्होंने कपड़े बदलकर और फोन इस्तेमाल करने का दिखावा करके पुलिस को गुमराह करने की भरसक कोशिश की थी, लेकिन पुलिस कड़ी दर कड़ी उस लोकेशन तक पहुंच गई जहां वह आखिरी बार नजर आए. यह जगह थी फतेहपुर बेरी का नया बांस इलाका, जहां इनकी आखिरी लोकेशन आयी थी.

यह भी पढ़ें - VIDEO: दिल्‍ली की सड़कों पर ऐसे होती है झपटमारी, पकड़े जाने पर यूं गच्‍चा दे जाते हैं अपराधी

यहीं से पुलिस उनकी फुटेज से डेवलेप करवाई गई तस्वीरों को लोकल लोगों को दिखाया तो वह उन्हें पहचान गए, लेकिन आरोपी पते से फरार थे. पुलिस उनके कॉल रेकॉर्ड के जरिए मुख्य साजिशकर्ता चंद्रप्रकाश उर्फ चिंटू तक पहुंची. उसके बाद गिरी, पिंकू व अन्य आरोपी पकड़े गए. उनसे वारदात में इस्तेमाल बाइक, तीन पिस्टल के अलावा 15 कारतूस और 90 हजार कैश मिला. गिरी और पिंकू कितनी खतरनाक क्रिमिनल जोड़ी है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इन दोनों ने मैदान गढ़ी में कार से 7 लाख रुपये की लूट की बात भी कबूली, जिसमें अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए थे.

HIGHLIGHTS

  • द्वारका गोली बरसाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा
  • पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
  • पुलिस ने सुलझा ली केस की गुत्थी
delhi-police Dwarka contract killer Delhi Crime Branch Police firing in dwarka
Advertisment
Advertisment
Advertisment