हरियाणा के बाद अब दिलदहलाने वाली खबर मुंबई से है. एक शख्स नौकरी (Terminate from Job) से निकाले जाने से इतना आहत हुआ कि उसने अपने बॉस (Boss) की चापड़ घोंपकर हत्या कर दी. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अनुसार, मरने वाला घाटकोपर में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट (Coaching Institute) का डायरेक्टर था जबकि आरोपी उसी का एक कर्मचारी था.
पंतनगर पुलिस (Mumbai Police) ने एक निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट (Coaching Institute) के डायरेक्टर मयंक मंडोत (27) की हत्या करने के आरोप में उसी इंस्टिट्यूट में काम करने वाले गणेश पवार (26) को गिरफ्तार किया है. पुलिस (Mumbai Police) के मुताबिक मयंक ने कुछ दिन पहले ही गणेश को नौकरी से निकाल दिया था. रविवार की शाम करीब 6:30 बजे गणेश ने इस पर मयंक से बहस की.'
यह भी पढ़ेंः मुंबई में 5 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा, मलबे में दबी 10 साल की बच्ची, कई जख्मी
पुलिस (Mumbai Police) ने बताया, 'नौकरी से निकालने और वेतन को लेकर दोनों में कहा-सुनी हुई. गणेश ने गुस्से में मयंक पर चापड़ से हमला कर दिया. बुरी तरह जख्मी मयंक को शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस (Mumbai Police) ने मौके से चापड़ बरामद करके गणेश को गिरफ्तार कर लिया.'
यह भी पढ़ेंः प्याज (Onion) के चक्कर में गिर चुकी हैं 2 सरकारें, अब किसकी बारी
पिछले साल हरियाणा के फरीदाबाद में बाटा चौक स्थित टाटा स्टील प्रोसेसिंग ऐंड डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के सीनियर मैनेजर की हत्या कर दी गई थी. कंपनी निष्कासित कर्मचारी ने ही उन्हें अपनी पिस्टल से गोली मार दी थी.