पंजाब में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक पुलिसकर्मी के शहीद होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब के होशियारपुर जिले में CIA की टीम छापा मारने पहुंची थी. इसी दौरान अपराधियों की ओर से फायरिंग की गई. इसपर पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. दरअसल, सीआईए को गुप्त सूचना मिली थी कि होशियारपुर के मुकेरियां गांव में राणा मंसूरपुर नाम के एक शख्स के पास अवैध हथियार हैं, जिसके बाद मुकेरिया में जब टीम पहुंची तो अपराधियों की ओर से फायरिंग की गई. इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई.
Source : News Nation Bureau