दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से कस्टम विभाग (Custom Department) ने एक पैसेंजर के पास से 1955 ग्राम कोकीन बरामद की है. कस्टम डिपार्टमेंट के मुताबिक पकड़ी गई कोकीन 29.325 करोड़ रुपए कीमत की है. आईजीआई एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) पर पकड़ा गया पैसेंजर जब ग्रीन चैनल (Green Channel) पर इंटरनेशनल आगमन से बाहर की ओर जा रहा था. जब उस पर शक हुआ तो उसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें से कोकीन बरामद की गई.
इथोपियन नागरिक गिरफ्तार, कोकेन बरामद
पकड़ा गया यात्री इथोपिया का नागरिक है और फ्लाइट संख्या ET 686 से एडीज अबाबा से नई दिल्ली टर्मिनल T3 पर आया था. कस्टम डिपार्टमेंट को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी, जिससे उसपर शक हुआ. शक होने पर जब उसके बैग की सघन तलाशी ली, तो बैग में कैविटी पाई गई कपडे को काटने पर अंदर से सफेद रंग का पाऊडर निकला जिसकी जांच करने पर वो कोकीन पाया गया.
ये भी पढ़ें: Interview: भविष्य के लिए तैयार हो रही है Indian Army: NSA अजीत डोभाल
हाईटेक कस्टम विभाग लगातार रख रहा है निगरानी
कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बीजार में कीमत 15 करोड़ रुपए प्रति किलो है. पकड़े गए इथोपियन नागरिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. एयरपोर्ट के जरिए तस्कर अलग अलग तरीकों से स्मगलिंग की कोशिश करते रहते हैं लेकिन हाईटेक और मुस्तैद कस्टम विभाग तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरता रहता है.
HIGHLIGHTS
- आईजीआई एयरपोर्ट से विदेशी नागरिक गिरफ्तार
- करोड़ों की कोकीन लेकर पहुंचा था दिल्ली
- ग्रीन चैनल पर कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा