फरीदाबाद पुलिस ने रियल एस्टेट कंपनी एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल समेत 4 अन्य को हिरासत में लिया है। कंपनी पर आरोप है कि उसने लोगों से फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की है।
पांच आरोपियों में अनिल जिंदल, नानकचंद तयाल, बिसन बंसल, देवेंद्र अधाना और विनोद मामा को पुलिस ने एक दिल्ली के महिपालपुर के एक होटल से सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के सेक्टर 31 पुलिस स्टेशन में 4 मार्च को धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में 22 केस दर्ज किए गए थे।
और पढ़ें: अब जरूरी सेवाओं में आधार अनिवार्य नहीं, UIADI ने लॉन्च किया वर्चुअल आईडी, ऐसे करेगी काम
डीसीपी हैडक्वार्टर के विक्रम कपूर ने बताया, 'पुलिस की ईओडब्ल्यू शाखा ने मामले दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने में लग गई थी। जांच के दौरान हम आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे भी मार रहे थे।'
उन्होंने कहा, 'आरोपी लगातार ही पुलिस को चकमा देने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। हमने सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार छापा मारा जहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।'
बता दें कि 22 मामले दर्ज होने के बाद ईओडब्ल्यू ने प्राथमिक जांच में करीब 100 और ऐसी ही शिकायतों पर जांच की और आरोपियों पर कार्रवाई की गई।
फरीदाबाद पुलिस ने लोगों से यह अपील भी की है कि उनके पास अगर इन आरोपियों के खिलाफ कोई भी सबूत हों तो वह सामने आएं।
और पढ़ें: आधार कार्ड पर SC का सरकार से सवाल, क्या जानकारी के नाम पर DNA सैंपल भी देना होगा !
Source : News Nation Bureau