Advertisment

नोएडा: बिना वीजा के रह रहे दर्जनों विदेशी पकड़े गए, 2 दर्जन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त

ग्रेटर नोएडा और नोएडा में बिना वीजा के रहने वाले 27 चीनी नागरिक और 18 अफ्रीकी मूल के नागरिक बिना वीजा के अभी तक पकड़े गए है. इनमे 23 विदेशी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए है, जिसके खिलाफ कार्यवाही जारी है. जिले में लगातार बिना वीजा...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Noida Police

UP Police Logo( Photo Credit : Twitter/noidapolice)

Advertisment

ग्रेटर नोएडा और नोएडा में बिना वीजा के रहने वाले 27 चीनी नागरिक और 18 अफ्रीकी मूल के नागरिक बिना वीजा के अभी तक पकड़े गए है. इनमे 23 विदेशी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए है, जिसके खिलाफ कार्यवाही जारी है. जिले में लगातार बिना वीजा के रहने वाले विदेशी नागरिकों पर कार्यवाही की जा रही है. एडिशनल डीसीपी विशाल पाण्डे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस लागतार अभियान चला कर इसे विदेशी लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जो वीजा अवधि खत्म होने के बाद जिले में रह रहे है.

23 विदेशियों को नोएडा पुलिस ने पकड़ा

अभी तक की कार्रवाई में 4 चीनी नागरिक, एक कोरियन नागरिक और 18 अफ्रीकी मूल के पकड़े पकड़े गए. बिना वीजा के रहने वाले 23 ऐसे विदेशी पकड़ में आए हैं, जो कि अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. इन सभी विदेशियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया. साथ ही पुलिस ने बीटा 2 थाना इलाके से 27 चीनी नागरिकों को पकड़ा है. इन सब की वीजा अवधि खत्म हो चुकी और ये एक चीनी कंपनी में काम कर रहे थे. पुलिस ने बिना वीजा के रहने वाले इन 27 नागरिकों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तीखी बहस, साथी सांसदों ने किया बीच-बचाव

चीनियों के साथ ही भारतीय भी गिरफ्तार

आपको बता दें कि नेपाल बॉर्डर पर पकड़े गए दो चीनी नागरिकों के बाद से ग्रेटर नोएडा में ऐसे चीनी नेटवर्क का खुलासा हुआ था, जो बिना वीजा के यहां अवैध गेस्ट हाउस और फर्जी कंपनियों का संचालन कर रहे थे. पुलिस को इनके पास से अवैध गतिविधियों में लिप्त होने के अहम सबूत मिले थे. जिसके बाद कानूनी कार्यवाही करते हुए इस मामले में लिप्त चीनी नागरिकों सहित इंडियन को भी गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद इन सभी की जांच यूपी STF कर रही है. वहीं जिले के पुलिस अब ऐसे विदेशी नागरिकों की धरपकड़ कर रही है, जो कि बिना वीजा के यहां रह रहे है.

HIGHLIGHTS

  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दर्जनों विदेशी गिरफ्तार
  • करीब दो दर्जन विदेशी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त
  • चीनी लोगों के साथ भारतीय भी गिरफ्तार
Noida and Greater Noida foreign nationals विदेशी गिरफ्तार आपराधिक गतिविधि expired visas
Advertisment
Advertisment