दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू शाखा ने रैनबेक्सी के पूर्व डायरेक्टर मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें कोर्ट के सामने पेश भी किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है मंजीत सिंह रैनबेक्सी कंपनी के पूर्व डायरेक्टर हैं।
आरोप है कि पृथ्वीराजरोड पर इनकी एक प्रॉपर्टी थी जिसे 250 करोड़ रुपये में एक बिजनेसमैन को बेचने के लिए डील हुई थी। करीब 4.5 करोड़ रुपये मंजीन ने ले लिए।
और पढ़ें: Nokia, HTC और Motorola नवंबर में लॉन्च करेगी ये तीन 3 बेहतरीन फोन, जानिए फीचर्स
इस डील के बाद यह बात सामने आई थी कि जिस प्रॉपर्टी की डील हुई है वह पहले से ही गिरवी रखी हुई है। इसके बाद ही दिल्ली पुलिस के ईओडब्ल्यू शाखा में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की और मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल कोर्ट ने मंजीत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
और पढ़ें: IRCTC बेहतर सुविधाओं के साथ जल्द लॉन्च करेगी नई वेबसाइट और ऐप
Source : News Nation Bureau