Spl 26 की तर्ज पर ही पंजाब से आकर IT Raid मारने में महिला समेत 4 अरेस्ट

हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की बाद में पहचान गुरजंत सिंह (31) नवजोत सिंह (30) सतपाल सिंह (28) और गुरप्रीत (महिला 30) के रूप में की गई है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
SPL 26

पुलिस की गिरफ्त में आए आईटी की फर्जी डेर डालने के कुछ आरोपी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

डीसीपी के मुताबिक रविवार शाम 6 बजे के आसपास एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि कुछ आयकर अधिकारियों ने बिना पुलिस के छापेमारी की है. उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. शिकायतकर्ता ने बताया की उसके पति चांदनी चौक पर करेंसी एक्सचेंज का काम करते हैं. शाम करीब छह बजे महिला व पुरुष समेत करीब 15 लोग जबरन घर में घुसने में सफल रहे.  उन्होंने खुद को भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी बताया और घर पर छापेमारी करने को कहा. 

सोना औऱ कैश ले गए लूट कर
सर्च वारंट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनके पास हथियार हैं. उन्होंने जमीन, पहली मंजिल पर अलमारी, बिस्तर आदि खोलना शुरू कर दिया. उनमें से कुछ ने शिकायतकर्ता से छेड़छाड़ भी की. परिजनों के अनुसार, मोबाइल फोन, एक सोने के जेवर से भरा बैग और 15 हजार नकद लूट कर अपने साथ ले गए. शक होने पर शिकायतकर्ता चिल्लाने लगा और एक पड़ोसी ने 112 पर कॉल किया. मौके से एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की बाद में पहचान गुरजंत सिंह (31) नवजोत सिंह (30) सतपाल सिंह (28) और गुरप्रीत (महिला 30) के  रूप में की गई है. 

आरोपियों के पास से मिला ये सब
इनसे एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का आईडी कार्ड और अपराध में इस्तेमाल एक बोलेरो कार मिली है. केस दर्ज कर चारों अरेस्ट कर लिए हैं, बाकियों की तलाश जारी है. कुछ आरोपियों का पिछला क्रिमिनल रिकॉर्ड भी मिला है.

HIGHLIGHTS

  • 15 लोग जबरन घर में घुस आए थे
  • इसी केस में महिला समेत 4 गिरफ्तार
delhi 26-अप्रैल-प्रदेश-समाचार IT Raid दिल्ली Arrest फर्जीवाड़ा Special 26 आयकर रेड
Advertisment
Advertisment
Advertisment