उत्तरप्रदेश के बरेली में एक कुत्ते के स्कूटी पर पेशाब कर देने का झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई। पुलिस ने जानकारी दी है कि फिलहाल इस वारदात में 4 लोग घायल हैं वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बरेली के बजरिया क्षेत्र में पूरन लाल नाम के व्यक्ति की स्कूटी खड़ी थी। इस स्कूटी पर मुन्ना यादव के पालतू कुत्ते ने पेशाब कर दिया। इसके बाद पूरनलाल इस बात का विरोध करते हुए मुन्ना यादव से भिड़ गए।
बातचीत देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। इस पर गुस्साए मुन्ना लाल और उनके बेटों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में पूरनलाल और उनके बेटे विजय कुमार, मुकेश कुमार और एक अन्य शख्स रामकिशोर शर्मा घायल हो गए।
और पढ़ें: नाले में पड़ा मिला 11वीं के छात्र का शव, ज्योमेट्री बॉक्स के इक्विपमेंट को हथियार बनाकर किया कत्ल
पुलिस ने मुताबिक सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। घायलों में एक की स्थिति बहुत गंभीर बताई जा रही है। वहीं वारदात के बात सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है साथ ही गोलीबारी में इस्तेमाल हथियारों के बारे में भी पता कर रही है।
और पढ़ें: दोहरे हत्याकांड में दो तांत्रिकों समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau