सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई से मानसा पुलिस पूछताछ करने वाली है. लेकिन लॉरेंस बिश्नोई अपने एनकाउंटर से डरा हुआ है. उसने दिल्ली हाई कोर्ट के बाद अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab & Haryana High Court) का दरवाजा खटखटाया है. लॉरेस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने अपील की है कि उसे पंजाब न भेजा जाए. उससे जो भी पूछताछ करनी है, वो दिल्ली कि तिहाड़ जेल में ही कर ली जाए. उसने कहा है कि वो जांच में सहयोग करेगा, लेकिन हाई कोर्ट उसकी सुरक्षा को देखते हुए ये आदेश दे कि उसे पंजाब पुलिस की कस्टडी में न भेजा जाए, वर्ना उसकी जान जा सकती है. इस बीच सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने अमृतसर की जेल से गैंगस्टर सराज सिंह उर्फ मिंटू को गिरफ्तार किया है. सराज पर आरोप है कि उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए न सिर्फ गाड़ी उपलब्ध कराए, बल्कि छात्रों को भी इस हत्याकांड में साथ देने के लिए गैंगस्टरों से जोड़ा.
पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में लॉरेंस की अर्जी
इस बीच, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने अब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है. लॉरेंस बिश्नोई ने याचिका में हाईकोर्ट से मांग की है की उससे इस मामले में जो भी पूछताछ किए जाने की जरुरत हो तो वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही की जाए. उसे इस मामले में पूछताछ के लिए पंजाब न लाया जाए. क्योंकि अगर उसे पंजाब लाया गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है और उसका एनकाउंटर किया जा सकता है. याचिका में लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब सरकार के साथ ही दिल्ली के डीजीपी (जेल) को भी प्रतिवादी पक्ष बनाया है. इस याचिका पर हाईकोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकता है.
ये भी पढ़ें: पंजाब में फिर गोलीबारी: छात्रों के बीच फायरिंग में एक की मौत; 1 घायल
अमृतसर की जेल से सराज सिंह उर्फ मंटू गिरफ्तार
इस बीच, मूसेवाला हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर सराज सिंह उर्फ मिंटू को केंद्रीय जांच एजेंसी (सीआईए) ने अमृतसर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर सराज सिंह उर्फ मिंटू पर आरोप है कि उसने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हुए वाहन मुहैया कराए. पुलिस को आशंका है कि सराज के इशारे पर ही हत्याकांड में कुछ छात्रों को शामिल किया गया था. बता दें कि मिंटू के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, नशा तस्करी, हथियार रखने के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
HIGHLIGHTS
- पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में लॉरेंस की अर्जी
- हाई कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार
- गैंगस्टर सराज सिंह अमृतसर जेल से गिरफ्तार