Advertisment

बाइक बोट के 2 दर्जन बैंक अकाउंट सीज, दूसरे खाते में ट्रांसफर किए 650 करोड़ रुपये

गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (GARVIT INNOVATIVE PROMOTERS LTD) यानि बाइक बोट (Bike Boat) ने करीब 650 करोड़ रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर किए गए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
बाइक बोट के 2 दर्जन बैंक अकाउंट सीज, दूसरे खाते में ट्रांसफर किए 650 करोड़ रुपये

बाइक बोट ने निवेशकों से करीब 1,500 करोड़ रुपये ठगे

Advertisment

गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (GARVIT INNOVATIVE PROMOTERS LTD) यानि बाइक बोट (Bike Boat) ने करीब 650 करोड़ रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. SP ग्रामीण विनीत जायसवाल के नेतृत्व गठित SIT को शुरुआती जांच में यह जानकारी मिली है. एक अनुमान के मुताबिक कंपनी ने निवेशकों से करीब 1,500 करोड़ रुपये की ठगी की है.

यह भी पढ़ें: साउथ दिल्ली में 3 बच्चों और पत्नी की गला रेतकर हत्या, आरोपी टीचर ने इसलिए की थी वारदात

कंपनी के 2 दर्जन बैंक अकाउंट किए गए फ्रीज
SIT ने गर्वित इनोवेटिव के यूपी के कई जिलों में खोले गए करीब 2 दर्जन बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है. SSP वैभव कृष्ण के मुताबिक बाइक बोट कंपनी पर अब तक 37 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कंपनी मालिक संजय भाटी और विजयपाल कसाना को रिमांड पर लिया गया था.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी सरकार में चालू हुई ये ट्रेन कर रही है करोड़ों की कमाई, पढ़ें पूरी खबर

उनसे पूछताछ के दौरान दादरी क्षेत्र के कोट गांव स्थित आफिस से 102 मोटर साइकिल और 27 कारें मिली हैं. बाजार में इन गाड़ियों की कीमत 8.75 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनका कहना है कि कंपनी ने दिसंबर 2018 तक 2.25 लाख निवेशकों की ID चालू कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: सभी वस्तुओं को GST के दायरे में लाने का सही समय, CII का बड़ा बयान

कैसे शुरू हुआ ठगी का खेल
SSP के मुताबिक बाइक बोट स्कीम के तहत निवेशक 1 टैक्सी बाइक के तहत 62,100 रुपये निवेश करते थे. निवेशकों को हर महीने 12 किस्त में 4,590 रुपये बाइक का किराया मिलने का लालच दिया गया था. इसके अलावा 5,175 रुपये लाभांश भी देने का वादा किया गया. कुल मिलाकर 1,17,180 रुपये निवेशकों को कंपनी ने देने का लालच दिया था. कंपनी ने विस्तार करते हुए कई राज्यों में अपनी शाखाएं भी खुलवाई थी.

News in Hindi latest-news sit Noida bank accounts headlines GARVIT INNOVATIVE PROMOTERS LTD Bike Boat SSP Vibhav Krishna
Advertisment
Advertisment
Advertisment