Advertisment

Ghaziabad Encounter : एक्शन में यूपी पुलिस, दो इनामी गैंगस्टर की मौत

दो अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश बिल्लू गैंगस्टर उर्फ अवनीश और 50 हजार का इनामी बदमाश राकेश की मौत हो गई है. दोनों इनामी बदमाश दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्दनगर के रहने वाले थे.

author-image
Keshav Kumar
New Update
Ghaziabad encounter

गाजियाबाद में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस एनकाउंटर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

राजधानी दिल्ली से लगे ( Delhi- NCR ) यूपी के गाजियाबाद में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ ( Ghaziabad Encounter) हुई. दो अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश बिल्लू गैंगस्टर उर्फ अवनीश और 50 हजार का इनामी बदमाश राकेश की मौत हो गई है. दोनों इनामी बदमाश दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्दनगर के रहने वाले थे. पहली घटना में मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश राकेश को मार गिराया गया. एनकाउंटर की दूसरी घटना इंदिरापुरम इलाके में सामने आई.

एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने इस बारे में बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर सीओ प्रथम स्वतंत्र कुमार सिंह और टीम के साथ मधुबन बापूधाम‌ में चेकिंग कर रहे थे. उन्होंने बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया. बाइक सवार बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगे. इस कारण बाइक फिसली और दोनों गिर गए. पुलिस को अपनी ओर आता‌ देखकर बाइक से गिरे दोनों ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागने लगे. 

पहली घटना में एक सिपाही घायल

जवाबी कार्रवाई में गौतमबुद्धनगर के दुजाना गांव निवासी राकेश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. घायल राकेश को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. राकेश 50 हजार का इनामी बदमाश था. थाना कविनगर से हत्या के मामले में यह लंबे समय से वांटेड था. उसके खिलाफ संगीन धाराओं में करीब 15-16 केस रजिस्टर्ड हैं. दोनों बदमाशों की फायरिंग में एसपी सिटी प्रथम और सीओ प्रथम के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है. वहीं एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया है.‌ 

इंदिरापुरम में दूसरी मुठभेड़

दूसरे पुलिस एनकाउंटर में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा और‌ सीओ इंदिरापुरम अभय मिश्र की टीम की चेकिंग के दौरान बचकर भाग रहे दो बदमाश बैरिकेड के साइड से निकलने के दौरान तारों में फंस गए. दोनों बदमाशों ने उन्हें पकड़ने को दौड़ती पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी गोली से दुजाना गांव निवासी अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बिल्लू एक लाख रुपये का इनामी बदमाश था.

ये भी पढ़ें - साउथ दिल्ली में मां-दो बेटियों ने दी जान, अपनाया हैरान करने वाला तरीका

गाजियाबाद पुलिस ( Ghaziabad Police ) के मुताबिक इनामी गैंगस्टर बिल्लू ने राकेश और गैंग के दूसरे सदस्यों के साथ मिलकर वेवसिटी में जितेंद्र और हरेंद्र की हत्या कर दी थी. दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या, अपहरण और रंगदारी मांगने के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

HIGHLIGHTS

  • दोनों इनामी बदमाश दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्दनगर के निवासी
  • गाजियाबाद में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात पुलिस एनकाउंटर
  • दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या, अपहरण और रंगदारी के 30 से अधिक मुकदमे
क्राइम न्यूज Ghaziabad Police ghaziabad crime news UP Encounter billu dujana ghaziabad enconter news Ghaziabad police news गाजियाबाद मुठभेड़ इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना
Advertisment
Advertisment
Advertisment