हरियाणा में लगातार हो रहे गैंगरेप के बाद राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
जींद में दलित नाबालिग लड़की के साथ अपहरण, गैंगरेप और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है वहीं फरीदाबाद में भी चलती कार में सामूहिक बलात्कार की वारदात सामने आई है।
राज्य सरकार ने इस मामले के जिम्मेदार दोषियों को पकड़ने के लिए दो एसआईटी टीमों का गठन किया है।
इससे पहले पानीपत में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। पानीपत बलात्कार मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं जींद मामले में अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि जींद बलात्कार मामले में एक आरोपी की पहचान भी कर ली गई है।
गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र जिले के एक गांव की रहने वाली 10वीं क्लास की छात्रा का शव शनिवार को जींद जिले से बरामद किया गया। छात्रा के शव के पोस्टमार्टम के बाद गैंगरेप और बर्बरता का खुलासा हुआ है।
रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया, 'लड़की के शरीर पर कई चोटों के निशान थे। इतना ही नहीं लड़की के प्राइवेट पार्ट में कोई नुकीली और धारदार चीज डाली है जिससे उसे अंदरूनी चोटें आईं।'
और पढ़ें: जींद में गैंगरेप के बाद की छात्रा की निर्मम हत्या, दोहराया गया निर्भया कांड
डॉक्टर एसके दत्तरवाल ने बताया कि, 'ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गैंग रेप और हत्या में 3-4 लोग शामिल थे, पानी में डुबाने के निशान भी शव पर मिले हैं।'
वहीं डिप्टी एसीप कप्तान सिंह ने बताया कि पूरे मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में नाबालिग लड़की के पिता ने कहा, 'मेरी बेटी का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार और हत्या करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।'
उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा, 'अगर प्रशासन अपना काम ठीक से कर रहा होता तो इस तरह की घटनाएं कभी सामने नहीं आती।'
और पढ़ें: लंदन: सिख पिता को मारने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया कार बम, अंग्रेज गर्लफ्रेंड बनी वजह
HIGHLIGHTS
- हरियाणा के जींद में दलित नाबालिग लड़की के साथ अपहरण, गैंगरेप और हत्या काा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है
- राज्य सरकार ने इस मामले के जिम्मेदार दोषियों को पकड़ने के लिए दो एसआईटी टीमों का गठन किया है
Source : News Nation Bureau