दिल्ली नरेला बॉर्डर से चंद कदमों की दूरी पर पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मृतका की मां ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कातिल पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि बेटी ने पिता के पसंद के लड़के के साथ शादी करने से मना कर दिया था. तकरीबन एक सप्ताह पहले लड़की को देखने लड़के वाले आए थे. लड़की ने जब शादी के लिए मना कर दिया तो पिता ने उसकी हत्या कर दी. युवती जब सो रही थी तभी पिता ने सोते वक्त गले दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि लड़की दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - जन्मदिन की पार्टी के बाद 19 वर्षीय युवती के साथ चार दोस्तों ने किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी
वहीं राष्ट्रीय राजधानी में इस साल जुलाई तक हर रोज दुष्कर्म के औसतन छह मामले और छेड़छाड़ के आठ मामले दर्ज किए गए. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों से जो खुलासा हुआ है, उससे स्थिति की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. आंकड़े बताते हैं कि इस साल जुलाई तक दुष्कर्म के कुल 1,176 मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़े किसी को भी विचलित कर सकते हैं. इससे पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में निर्भया कांड के सात साल बाद भी महिलाओं की सुरक्षा का हाल कितना चिंताजनक है. लोग समझ नहीं पा रहे कि केंद्र सरकार की दिल्ली पुलिस इतनी बेबस क्यों है. जिस शहर में केंद्रीय गृह मंत्रालय है, उसका हाल अपराध के मामले में इतना भयावह क्यों होता जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- पिता ने की बेटी की हत्या
- दूसरी जाति के लड़के से करती थी प्यार
- सोते हुए गले दबाकर की हत्या