मेरठ में बदमाशों ने रिवॉल्वर के दम पर लूटे करोड़ों का सोना, मची अफरातफरी

फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर सोने के आभूषण लूटे, पांच मिनट के अंदर दिया वारदात को अंजाम

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मेरठ में बदमाशों ने रिवॉल्वर के दम पर लूटे करोड़ों का सोना, मची अफरातफरी

लूट (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हथियारबंद बदमाशों ने एक गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से 15 किलो सोना लूट लिया. घटना को अंजाम देकर बदमाश पैदल ही फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार शहर के बेहद व्यस्त इलाके बेगमपुल रोड पर इन बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से कर्मचारियों को बंधक बनाकर 15 किलो सोने के आभूषण लूट लिए. जिनकी कीमत कई करोड़ बताई जा रही हैं. वारदात को अंजाम देने में बदमाशों को करीब पांच मिनट लगे.

पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि लालकुर्ती थाना क्षेत्र में बेगमपुल रोड पर फाइनेंस कंपनी का दफ्तर है. आज शाम करीब छह बजे दफ्तर के कर्मचारी सोनिया और साक्षी ऑफिस का चैनल बंद कर काम निपटा रहे थे. इसी दौरान दो युवक आए और उन्होंने काम बताकर ऑफिस का चैनल गेट खुलवा लिया. चैनल गेट खुलते ही दोनों ने रिवॉल्वर दिखाकर कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी.उन्होंने कहा कि इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों को दफ्तर के एक कोने में खड़ा कर लिया और फिर वहां मौजूद सोना लेकर फरार हो गए. इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

सिंह ने कंपनी की कर्मचारी सोनिया और साक्षी के बयान के आधार पर बताया कि दोनों बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और यह सभी स्थानीय बोली में बात कर रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि लूट की वारदात के दौरान बदमाशों के साथी कंपनी के दफ्तर के नीचे भी मौजूद थे.

पुलिस के मुताबिक कर्मचारियों का कहना है कि जाते समय बदमाशों की बाइक स्टार्ट नहीं हुई, जिसके बाद लूट के सोने के साथ वे पैदल ही घटनास्थल से फरार हो गए. उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लोगों ने यहां एक शख्स से उसकी बाइक छीन ली और फिर उसपर सवार होकर मौके से भाग निकले. एसपी सिटी ने कहा है कि कंपनी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Source : PTI

Uttar Pradesh meerut Gold Rate Gold Loan Gold Robbery gold finnance firm police enquiry मेरठ सोना लूट गोल्ड लोन
Advertisment
Advertisment
Advertisment