बिहार में एक बारात की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब शादी के दौरान किसी ने दूल्हे की गोली मारकर हत्या कर दी। शादी के मंडप में गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कहा है कि प्राथमिक जानकारी से मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
जानकारी के अनुसार बिहार के भोजपुर जिले में सुधीर अपने उत्तरदाहा से बारात लेकर पालीपुर गांव आया था। सभी शादी के मौके पर खुशी से झूम रहे थे। बता दें कि सुधीर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। शादी के वक्त बारात लगाई गई। बारात जब लड़की के घर तक पहुंची तो स्टेज पर वरमाला हो रही थी।
शनिवार रात को इस शादी के दौरान जैसे ही जयमाला की रस्म पूरी हुई, दूल्हे को लेकर उनके दोस्त जनवासे में जाने लगे। जैसे ही ये लोग वापस जा रहे थे इस दौरान एक गोली चलने की आवाज आई। गोली सीधा जाकर दूल्हे की पीठ में धंस गई।
और पढ़ें: सिगरेट को लेकर हुआ विवाद, भारतीय नागरिक की अमेरिकी ने की हत्या
आनन-फानन में दूल्हे को डॉक्टर के पास ले गए, वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दूल्हे के शव का पोस्टमार्टम कराया है और शव परिजनों को सुपुर्द किया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
सूत्रों की मानें तो सुधीर के साथ शादी के वक्त उसके दो दोस्त देखे गए थे, शादी के बाद से ही वे दोनों फरार चल रही हैं। पुलिस ने शादी की रिकॉर्डिंग जब्त कर ली है। वहीं दुल्हन का इस हादसे के बाद रो - रो कर बुरा हाल हो रहा है।
और पढ़ें: यूपी के जालौन में बदमाशों ने पति के सामने पत्नी से किया गैंगरेप
Source : News Nation Bureau