Advertisment

मुंबई ब्लास्ट आरोपी लंबू गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ा, दाउद का था क़रीबी

गुजरात एटीएस ने 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अहमद मोहम्मद लंबू को गुजरात के धरिया से गिरफ्तार किया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मुंबई ब्लास्ट आरोपी लंबू गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ा, दाउद का था क़रीबी

दाइद का ख़ास लंबू पुलिस की गिरफ़्त में (एएनआई)

Advertisment

गुजरात एटीएस को मुंबई ब्लास्ट के अहम आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

गुजरात एटीएस ने 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अहमद मोहम्मद लंबू को गुजरात के धरिया से गिरफ्तार किया है।

लंबू को दाउद इब्राहिम का ख़ास आदमी माना जाता है। गुरुवार देर रात एटीएस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान लंबू को गिरफ़्तार किया है।

लंबू के ख़िलाफ पहले से ही रेड कॉर्नर नोटिस और वारंट जारी किया हुआ था। गुजरात एटीएस लंबू को अब सीबाआई के हवाले करेगी। 

लंबू अर्जुन गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। बता दें कि यह वही गैंग है जिसमें मुसाफिर खाना, फिरोज अब्दुल, राशिद खान जैसे शातिर अपराधी भी शामिल रहा है।

और पढ़ें- शरीफ के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री, भारत ने हमेशा माना आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान का हाथ

Source : News Nation Bureau

dawood-ibrahim gujarat MUMBAI BLAST asts mumbai serial blast 1993
Advertisment
Advertisment
Advertisment