Advertisment

गुजरात चुनाव के बीच DRI ने जब्त किए 50 करोड़ रुपये के पुराने नोट

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने गुजरात में बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। यह नोट भरूच के एक ऑफिस से जब्त किए गए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव के बीच DRI ने जब्त किए 50 करोड़ रुपये के पुराने नोट

बरामद हुए पुराने नोट

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने गुजरात में बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। यह नोट भरूच के एक ऑफिस से जब्त किए गए हैं।

Advertisment

जारी प्रेस रिलीज के अनुसार भरूच में जीआईडीसी पनोली के यमुना बिल्डिंग मटेरियल मेसर्स कंपनी में डीआरआई की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम को ऑफिस बिल्डिंग से 48,90,96,000 करोड़ रुपये के पुराने नोट (500 और 1000 के बंद हुए नोट) मिले हैं।

डीआरआई के अधिकारियों ने इस पूरी कार्रवाई को 8-9 दिसंबर को पूरा किया है।

डीआरआई के मुताबिक नोटबंदी कानून 2017 के अनुच्छेद 7 के मुताबिक जो भी लिमिट से ज्यादा पुराने नोट अपने पास रखेगा उस पर 10 हजार रुपये या पूरी रकम की फेस वेल्यू का 5 गुना तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

Advertisment

और पढ़ें: घर में घुस कर किया आठवीं की छात्रा से गैंगरेप, चिल्लाने पर जिंदा जलाया

हाल ही में पकड़े गए बंद नोटों में डीआरआई ने कुल 491 करोड़ जब्त किए हैं। इस केस में कानूनी तौर पर 245 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही जिस व्यक्ति का नाम सामने आया है उसकी भी जांच होगी।

डीआरआई ने इस पूरे मामले में तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज की है। फिलहाल इस मामले में जांच शुरू गई है।

Advertisment

और पढ़ें: वाराणसी से पुलिस ने पकड़ा नाबालिग लड़का, मां और बहन की हत्या कर था फरार

Source : News Nation Bureau

demonetize currency DRI strikes against black money Bharuch Black Money gujarat currency DRI
Advertisment
Advertisment