Gumla Crime News: झारखंड के गुमला से बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां एक बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी हर्षित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में जमीन के लिए की गई हत्या की बात भी कबूल कर ली है. पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है...
यह भी पढ़ें : Business with IRCTC: रेलवे के साथ शुरू करें व्यापार, प्रतिमाह होगी 60,000 रुपए तक की इनकम
ये था मामला
तहरीर के आधार पर जेवियर तिर्की की परवरिश नाना-नानी के घर में हुई थी. कोई वारिस न होने के चलते नाना ने अपनी सारी जमीन जेवियर के नाम कर दी थी. उसी समय से उसका चाचा के बेटे हर्षित से विवाद हो गया था. विवाद के चलते कई बार दोनों में विवाद भी हुआ. विगत दिवस हर्षित कुजूर लाठी लेकर पहुंचा और जेवियर पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही जेवियर की मौत हो गई. जेवियर को मृत पाकर आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है...
आरोपी ने स्वीकार किया जुर्म
सर्किल इंस्पेक्टर बैजु उरांव के मुताबिक क्षेत्र के चितरपुर गांव में हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची. साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है...
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, संपत्ति विवाद आया सामने
- हर्षित ने जमीन के लिए हत्या करने की बात कबूली
Source : News Nation Bureau