साइबर सिटी के गांव उल्लावास में देर रात को युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. कानून से बेखौफ बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में कैद फुटेज में बदमाश युवक पर एक के बाद एक कर 12 से अधिक गोलियां बरसाते हुए उसके पीछे भागते नजर आए. बदमाशो को पुलीस का कोई खौफ नहीं था. मृतक की पहचान गुरुग्राम के गांव कादरपुर निवासी अनुज कुमार के रूप में सामने आई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. फिलहाल हमलावरों का कुछ पता नहीं चल सका है. चश्मदीदों का कहना है की हमलावर युवकों ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो और ब्लिंकिट की टी शर्ट पहनी हुई थी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस का घिनौना चेहरा आया सामने! एक्सीडेंट को लेकर उठे सवाल तो SHO ने मारी लात, गालियां भी दीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब 9:00 बजे अनुज गुरुग्राम के गांव उल्लवास की मार्केट में था. उसी दौरान यहां पर दो युवक आए. उन्होंने अनुज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. भरे बाजार में गोलियां चलने की वजह से लोगों में खलबली मच गई. हमलावरों के जाने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया. आपको बता दे कि युवक काफी देर तक घटनास्थल पर पड़ा तड़पता रहा. उसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
हमलावरों का सुराग निकालने की कोशिश हो रही
पुलिस इस मामले को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इस तरह से हमलावरों का सुराग निकालने की कोशिश हो रही है. पुलिस का अनुसार, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपियों को पकड़ने को लेकर पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है. अभी तक हमलावरों का किसी तरह का सुराग नहीं मिल सका है.
इस मामले को लेकर पुलिस को अभी कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगा है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुरानी रंजिश हो सकती है. इसके लिए पूरी प्लानिंग की गई. इसमें डिलिवरी बॉय के रूप में हत्यारों को सामने लाया गया ताकि किसी तरह का शक न हो. ऐसा बताया जा रहा है कि युवक जब सामने आया तो उस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी होने लगी.
Source : News Nation Bureau