Divya Pahuja Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में दो दिन पहले मॉडल दिव्या पाहुजा की हुई हत्या केस में बड़ा खुलासा हुआ है. गुरुग्राम के एसपी सिटी मुकेश कुमार ने आज यानी गुरुवार को दावा किया है कि दिव्या के परिजनों का आरोप है कि वह अभिजीत नाम के एक व्यक्ति के साथ गई थी. अभिजीत एक होटल मालिक है. पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा के गुरुग्राम के एक होटल में मृत पाए जाने पर एसपी सिटी मुकेश कुमार ने कहा कि दिव्या (27 वर्षीय) नाम की लड़की के परिवार ने आरोप लगाया है कि दिव्या अभिजीत नाम के एक व्यक्ति के साथ गई थी, जो एक होटल का मालिक है...पुलिस ने जब होटल के CCTV फुटेज को खंगाला तो अपराध की पुष्टि हुई, अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है. क्राइम टीम भी मामले की जांच कर रही है.
Cold Weather Attack: दिल्ली में सबसे ठंडा दिन, जम गई डल लेक, जानें कब तक नहीं मिलेगी सर्दी के सितम से राहत
गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को 3 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान अभिजीत सिंह (56), हेमराज (28) और ओमप्रकाश (23) के रूप में हुई है. पुलिस स्टेशन सेक्टर-14, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
यह खबर भी पढ़ें- Heart Attack Symptoms: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा? जानें कारण और उपचार
जानकारी के अनुसार होटल मालिक अभिजीत पर आरोप है कि उसने दिव्या की बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए साथियों को 10 लाख रुपए दिए थे. जिसके बाद अभिजीत के दोनों साथी दिव्या की बॉडी को ब्लू कलर की बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में डालकर फरार हो गए. होटल की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Source : News Nation Bureau