हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पास कोटखाई में हुए बलात्कार और आरोपी की जेल में हत्या के मामले में गिरफ्तार पुलिस आईजी की बुधवार रात तबियत बिगड़ गई। आईजीपी जहुर हैदर जैदी को इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि आईजीपी जहूर हैदर जैदी पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की मौत के मामले में आरोपी हैं। जैदी को 29 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान कोर्ट ने उन्हें 7 सितंबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेजा था।
बुधवार रात अचानक जैदी को सीने में दर्द उठा जिसके बाद से आईजीपी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उन्हें इस दौरान कार्डिएक केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है। जैदी इन दिनों कांडा जेल में बंद हैं।
और पढ़ें: कुआलालंपुर के स्कूल में लगी आग, 25 से ज्यादा बच्चों और स्टाफ की मौत
बता दें कि जैदी उस एसआईटी टीम के हैड थे जो 4 जुलाई को कोटखाई में स्कूली छात्रा के साथ हुए बलात्कार और मर्डर केस की जांच कर रही थी। सीबीआई ने इन्हें और सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।
इन पर आरोप है कि इन्होंने केस की जांच करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद एक आरोपी सुरज सिंह की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी।
और पढ़ें: रोहिंग्या मुस्लिम की मदद के लिए आगे आया भारत, बांग्लादेश भेजेगा राहत सामग्री
Source : News Nation Bureau